Thursday, 18 August 2022

तिरंगा समापन रैली में दिखाई दिया उतसाह।

मानस इन्टर कालेज कंचौसी तिरंगा समापन रैली में शामिल छात्र-छात्राएं शिक्षक-शिक्षिकाएं आदि अन्य लोग।

स्वतंत्रता दिवस पंद्रह अगस्त 75वें आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम का हुआ समापन।


औरैया/कंचौसी (संवाददाता विपिन गुप्ता) 17 अगस्त (CY न्यूज) स्वतंत्रता दिवस पंद्रह अगस्त 2022 के 75वें आजादी के अमृत महोत्सव के तहत हर घर तिरंगा, हर गांव तिरंगा अभियान चलाया गया था। जिसका समापन बुधवार को पूरे देश, प्रदेश, व पूरे जनपद जिले में समापन दिवस बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया। और कंचौसी मानस इन्टर कालेज में कई दिन से चल रहे स्वतंत्रता दिवस पंद्रह अगस्त के 75वें आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम का समापन दिवस भव्य तिरंगा रैली निकालकर किया गया। जिसमें हजारो की संख्या में छात्र-छात्राएं, शिक्षक-शिक्षिकाएं, अभिभावक, कर्मचारी, प्रबंधन समिति के सदस्य, व्यापारी वकील, नेता, किसान, मजदूर एवं पत्रकार, पुलिस आदि के साथ लोग मौजूद रहे। और छात्र-छात्राएं हाथों में तिरंगा व विद्यालय की प्रबंधन समिति के लोग पगड़ी-गमछा के साथ डीजे की धुन पर भारत माता जय वंदे मातरम की जय घोस करते हुये नगर व कस्बा की सड़कों से गुजरे। तो हर तरफ आजादी का जोश दिखाई दिया। जो नगर व कस्बा भ्रमण के बाद कालेज परिसर में राष्ट्रगान के बाद समाप्त हुई। जिसमें आम जन मानस के साथ प्रधानाचार्य उपेंद्र चतुर्वेदी, प्रबंधक सुनील दुबे अधिवक्ता, प्रबंधन समिति के अध्यक्ष विशंभर सिंह यादव, राम मिश्रा, विजय सिंह सेंगर, कमलेश यादव, वकील कमलेश पत्रकार, मदनलाल, दीपू पांडेय, सूरज नाथ सपेरा, भाजपा मंडल महामंत्री रबींद्र सिंह सेंगर, मनोज यादव, जहीर खान, शिवम यादव टोनू, गौरव  अभिनय, शालिनी दुबे, आकांक्षा सेंगर, रचना, बबून दुबे आदि समापन रैली में समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओं शामिल थे। जो आजादी उत्सव विद्यालय में एक सप्ताह से चल रहा था। जिसका आज समापन हो गया।

No comments:

Post a Comment

प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।

मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...