Monday, 15 August 2022

वर्धमान एकडेमी रेलवे रोड के छात्र-छात्राओं द्वारा विशाल रैली का हुआ आयोजन।

मेरठ 14 अगस्त (CY न्यूज) 75 वे स्वाधीनता दिवस के इस पावन पर्व पर समस्त भारत देश में आजादी का अमृत महोत्सव बड़े ही उल्लास के साथ मनाया जा रहा है। इस पावन पर्व पर वर्धमान एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल रेलवे रोड मेरठ के छात्र-छात्राओं ने विद्यालय की प्रधानाचार्य रूपाली चौधरी व डा. रीटा सिरोही के नेतृत्व में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित साजवान के कार्यालय से रैली का आयोजन किया। यह रैली कमिश्नरी चौराहे से होते हुए जिला मजिस्ट्रेट दीपक मीणा के कार्यालय पहुंची। विद्यालय के बैंड के साथ प्रधानाचार्य, प्रबंधक मंडल के अध्यक्ष अनिल कुमार जैन, सचिव अतुल कुमार जैन व प्रशासनिक सचिव सचिन ने पुष्प गुच्छ प्रदान कर डीएम का स्वागत किया। इस अवसर पर दीपक मीणा ने सभी बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि अमृत महोत्सव का अर्थ नए विचारों का आगमन है। इस अमृत महोत्सव के माध्यम से हम सभी को यह जानना है कि इन 75 वर्षों में हमने क्या उपलब्धियां हासिल की हैं। विद्यालय के अध्यक्ष अनिल कुमार जैन ने डीएम का आभार प्रकट किया और कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव में प्रत्येक व्यक्ति को अपने घर व्यक्ति प्रतिष्ठान पर तिरंगा फहराना चाहिए और राष्ट्र के प्रति अपनी भावनाओं को उजागर करना चाहिए।

No comments:

Post a Comment

प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।

मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...