जेठानी से जेल में बंद दोनो बेटों के संग रची हत्या की साजिश।
हत्या करने के लिए शूटर को दिए थे पांच लाख रुपये।
मेरठ 28 अगस्त (CY न्यूज) थाना रोहटा के अंतर्गत रोहटा में गत 22 अगस्त को नीलम चौधरी की हत्या उसकी जेठानी ने शूटर को पांच लाख रुपये देकर कराई थी। हत्याकांड में पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। जिसके पास से हत्या में प्रयुक्त तमंचा बरामद कर लिया है। पांच लाख रुपये देकर शूटर से हत्या करायी थी। एस.पी देहात केशव कुमार ने बताया कि नीलम की हत्या में मुख्य आरोपी शूटर पोलार्ड उर्फ सौरभ उर्फ शुभम निवासी ललियाना को गिरफ्तार किया गया है। नीलम की हत्या उसके के 22 साल के बेटे गोलू उर्फ भोलू के सामने की गयी थी। पुलिस की जांच में सामने आया कि नीलम की जिठानी राजेश ने भाडे के शूटरों से हत्या कराई हैं। जेठानी के पति धर्मपाल की पूर्व में मौत हो चुकी है। 2014 में जेठानी के दोनो बेटे जितेंद्र और धर्मेंद्र दोनो हत्या के मामले में जेल में बंद है। जेठानी यह कहकर रंजिश रखती थी कि उसके पति की मौत हो चुकी है। देवरानी उसके परिवार ने जमानत में कोई मदद नहीं की। इसी के चलत जेठानी राजेश ने जेल में बंद दोनो के साथ मिलकर हत्या की प्लानिंग की थी। उन्होंने बताया कि दोनो भाईयों ने मीरपुर हापुड के दो भाइयों शूटर आशु उर्फ मोंटी चड्ढा की मदद से हत्या करायी थी। हत्या करने के लिए शूटर शुभम को पांच लाख में तय किया गया था। नीलम की हत्या करने के लिए शुभम ने अपने दोस्त रवि फोगाट निवासी करनावल को अपने साथ शामिल किया था। नीलम की रेकी करने के लिये सुरेन्द्र उपाध्याय को तय किया गया था। हत्या की पूरी साजिश जेल से रची गयी।

No comments:
Post a Comment