Friday, 5 August 2022

फाटक बन्द न होने से रुकी एक्सप्रेस और मेमो पैसेंजर ट्रेन।

आधे घण्टे तक जाम में फंसे रहे वाहन सवार।

औरैया/कंचौसी (संवाददाता विपिन गुप्ता) 05 अगस्त (CY न्यूज) शुक्रवार शाम पांच बजकर 15 मिनट पर दिल्ली-हावड़ा रूट पर स्थित पूर्वी रेलवे फाटक पर वाहनों की आवाजाही व जाम के चलते फाटक बंद न हो पाने के कारण कानपुर से इटावा की ओर जा रही मेमो पैसेंजर ट्रेन को आउटर पर ही दस मिनट तक खड़ी रही और आनंद बिहार से भागलपुर जा रही एक्सप्रेस ट्रेन कंचौसी रेलवे स्टेशन पर भी लगभग दस मिनट तक खड़ी रही। वाहनों की संख्या अधिक होने के चलते जाम लग गया।रेलवे कर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद फाटक बंद करवाकर ट्रेनों को रवाना किया गया। वाहनों की आवाजाही के चलते रेलवे फाटक पर तैनात गेट मैन ट्रेन के आवागमन को लेकर फाटक बंद नहीं कर सका। इस दौरान फाटक के दोनों ओर जाम में वाहन बुरी तरह फंस गए। जाम लगने से वाहन सवार आधे घंटे तक परेशान रहे। ओवरब्रिज न बनने से आए दिन लोगों को जाम की झाम से जूझना पड़ता है। बारिश के मौसम खस्ताहाल रोड भी जाम का कारण बन रहा है।

No comments:

Post a Comment

प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।

मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...