शादी के लिए युवती को दिखाने का दिया था आश्वासन।
मेरठ 23 अगस्त (CY न्यूज) मंगलवार को कंकरखेड़ा के जंगेठी में युवक की हत्या का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। मृतक के दोस्त ने ही पैसों के लालच में युवक की गला रेत कर हत्या को अंजाम दिया था। युवती को दिखाने के बहाने उसे घर से बाहर ले गया। मीडिया को जानकारी देते हुए एसपी सिटी विनीत भटनागर ने बताया विपिन ने अपने हिस्से जमीन को बेचा था, उसके पास पैसे थे। इस बात की जानकारी विपिन के दोस्त अंकित को थी। विपिन शादी करना चाहता था। अंकित ने मुजफ्फरनगर निवासी आभा के नम्बर पर दो बार कॉल की थी। आभा को मेरठ बुलाया था। लेकिन उसने आने से इंकार कर दिया था। अंकित विपिन को उससे शादी कराने का आश्वासन देता रहा। अंकित ने विपिन से शादी कराने के लिये तीस हजार रूपये भी लिए थे। अंकित ने यह कहा था शादी कराने के लिये तीस हजार रूपये का खर्चा आएगा। इसके बाद आरोपियों अंकित व ओरंग शाहपुर डिग्गी की नियत खराब हो गयी। 21 अगस्त को उसे लड़की दिखाने के बहाने बुलाया उसके बाद उसकी चाकुओं से गोद कर हत्या कर दी। उन्होंने बताया दोनो के पास हत्या में प्रयुक्त चाकू को बरामद कर लिया है। दोनो को जेल भेजा जा रहा है।

No comments:
Post a Comment