फफूंद/औरैया 14 अगस्त (CY न्यूज) श्री रामसेवक सावित्री देवी इंटर कॉलेज केशमपुर फफूंद औरैया में एन.सी.सी अधिकारी रवि दत्ता के मार्गदर्शन में एनसीसी कैडेट्स ने हाथ में तिरंगा लेकर तिरंगा रैली निकालकर आजादी का अमृत महोत्सव मना हर घर तिरंगा फहराने का संकल्प लिया। और अपने आस पड़ोस में रहने वाले नागरिकों से भी अपने परिवार के साथ 13 से 17 अगस्त तक प्रतिदिन अपने घर पर तिरंगा फहराने का संदेश दिया। रैली कालेज से निकल कर केशमपुर, पसईपुर, बिलन्दपुर की मुख्य गलियों से गुजरते हुए कालेज आकर समाप्त हुई। रैली में कैडेट्स ने भारत माता की जय, वन्दे-मातरम्, आजादी का अमृत महोत्सव मनाएंगे, घर-घर तिरंगा फहराएंगे आदि नारे लगा कर जन-जन को आजादी का अमृत महोत्सव में शामिल हो उत्सव मनाने का आह्वान किया। शिक्षाविद एवं वरिष्ठ समाजसेवी डा.श्याम नारायण ने कैडेट्स को संबोधित करते हुए बताया कि कैसे आजादी के मतवालों ने हमारे देश को गुलामी की बेड़ियों से स्वतंत्र कराने के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया। आज भी हमारे देश के वीर सपूत सभी सीमाओं पर प्रहरी बन देश की सुरक्षा करने के लिए तैनात हैं। हम सब उन्हीं वीर सपूतों को याद करते हुए उनके सम्मान में आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे हैं। आइए हम सब मिलकर आजादी का अमृत महोत्सव मनाए, शहीदों एवं स्वतंत्रता के प्रहरियों के सम्मान में हर घर तिरंगा फहराएं। इस अवसर पर रजत, कुलदीप अग्निहोत्री, रश्मि, मो.हसीन, मो.रिहान, प्रिया, रंजना, मानसी, दिव्या एवं समस्त एन.सी.सी कैडेट्स उपस्थित रहे।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।
मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...
-
मदद के लिए आगे आये राष्ट्रीय हनुमान दल मेरठ। मेरठ 25 अगस्त (CY न्यूज) 16 अगस्त को मेरठ कंकरखेडा न्यू गोविंदपुरी से 14 साल की बच्ची का अपहरण...
-
मेरठ 10 अगस्त (CY न्यूज) राष्ट्रीय हनुमान दल, इनरवील क्लब शान, गोल्डन मीट ने हर घर तिरंगा घर घर तिरंगा (75वे आजादी का अमृत महोत्व) कार्य कम्...
-
मेरठ 31 अगस्त (CY न्यूज) झारखंड राज्य के दुमका जिले में जरुआडीह मोहल्ला निवासी अंकिता को पास ही के रहने वाले शाहरुख ने 22 अगस्त की शाम फोन प...

No comments:
Post a Comment