जमौली स्थित ज्ञान कुंज विद्यायल की है घटना।
परिजनों ने शीघ्र ही उच्चाधिकारियों से शिकायत कर कार्यवाही करवाने की कह रहे बात।
औरैया/कंचौसी (संवाददाता विपिन गुप्ता) 03 अगस्त (CY न्यूज) जनपद औरैया तहसील बिधूना थाना दिबियापुर कंचौसी चौकी क्षेत्र के गांव जमौली बाबा ब्रह्मदेव की पुलिया स्थित ज्ञान कुंज पब्लिक इंटरनेशनल स्कूल की शिक्षिका रिचा ने कक्षा 5 के छात्र प्रिंस उम्र 8 वर्ष को होमवर्क न पूरा करने पर जमकर पिटाई कर दी। जिससे छात्र के पूरे शरीर में चोटों के निशान पड़ गए। दर्द की असहनीय पीड़ा से छात्र की हालत गंभीर हो गई है। तीन दिन बाद हालत गंभीर होने पर स्वजन प्रार्थना नर्सिंग होम में इलाज के लिए औरैया ले गए हैं। विद्यालय के प्रधानाचार्य आर.के शुक्ला का कहना है कि जानकारी मिली थी। छात्र को शिक्षिका द्वारा इतना नहीं पीटा गया है कि हालत गंभीर हो जाये। स्वजनों का खुला आरोप है कि विद्यालय में ही छात्र को बेरहमी से पीटा गया है। जिससे छात्र की हालत गंभीर हो गई है। इस मामले की जिले के वरिष्ठ अधिकारियों से शिकायत करेंगे।
No comments:
Post a Comment