खंड शिक्षा अधिकारी की जांच में दोनो विद्यालय मिले बन्द।
विद्यालय बन्द होने दो सौ से अधिक बच्चों का भविष्य अधर में।
औरैया/कंचौसी (संवाददाता विपिन गुप्ता) 03 अगस्त (CY न्यूज) कंचौसी कस्बे में बिना मान्यता के चल रहे जीवन ज्योति और बीएल पब्लिक स्कूल की शिकायत पिछले दिनों आई आर जी.एस पोर्टल के माध्यम से कस्बा निवासी प्रमोद कुमार ने की थी।शिकायत में बताया गया था कि दोनों स्कूल बिना मान्यता के एक बेसमेंट में संचालित किए जा रहे हैं। मंगलवार को जांच करने पहुंचे खंड शिक्षा अधिकारी सहार दाताराम ने बताया है कि जाँच करने पहुँचने पर दोनों विद्यालय बन्द मिले थे। विद्यालय के प्रबन्धकों को बुलवाने पर जीवन ज्योति पब्लिक स्कूल के कागज पूरे नही मिले और वीएल पब्लिक स्कूल के अधूरे कागजों को पूरा करने का एक सप्ताह का समय दिया गया है और कहा कागज पूरे होने विद्यालय खोलने के लिए कहा गया है। कागज पूरे न होने पर अगर विद्यालय खोला जाता है। तो एक लाख का जुर्माना लगाया जाएगा।

No comments:
Post a Comment