Thursday, 4 August 2022

20 साल से नहीं हुई कंचौसी घसा का पुरवा मार्ग की मरम्मत।

कंचौसी-ढिकियापुर वाया घसा का पुरवा उखड़ा पी.डब्ल्यू.डी मार्ग।

पूरा रास्ता उखड़ा जगह-जगह भरा पानी राहगीर परेशान।

औरैया/कंचौसी (संवाददाता विपिन गुप्ता) 03 अगस्त (CY न्यूज) जनपद औरेया तहसील बिधूना विकासखण्ड सहार कस्बा कंचौसी मुख्य-मार्ग से जुड़ा तीन किलोमीटर कंचौसी ढिकियापुर वाया घसा का पुरवा सम्पर्क मार्ग सन् दो हजार के शुरू में पी.डब्ल्यू.डी प्रान्तीय खंड औरैया ने  डामरीकरण करने के बाद आज तक इस मार्ग के तरफ देखा ही नहीं और न ही इसकी किसी तरह की मरम्मत कराई गई है। इससे आने-जाने वाले पांच गांव ढिकियापुर, घसा का पुरवा  सूखमपुर, करौधा, बिझाई के साथ-साथ नगर व कस्बा के हजारों लोगों का बाजार, स्कूल, बैंक, अस्पताल के साथ अन्य दैनिक कार्य के लिए कंचौसी आना-जाना लगा रहता है। जो पूरा उखड़ने के साथ गहरे गढढो में तब्दील हो चुका है। और कीचड़ युक्त पानी भरा रहने से पैदल चलना मुश्किल है। जिस पर  अक्सर स्कूली बच्चे, बुजुर्ग, महिलाएं आदि गिरकर चोटिल हो जाते हैं। इसकी मरम्मत कराये जाने के लिए गांव के बलराम सिंह, शीकृषण, शिवप्रताप, सुदामा प्रसाद, ललित यादव, श्याम सिंह, पूर्व प्रधान अजय कठेरिया, अशोक मुनी, ग्राम पंचायत ढिकियापुर प्रधान दिनेश राठौर (राजू), ग्राम पंचायत सूखमपुर प्रधान सुनील राठौर, पूर्व प्रधान रबींद्र कुमार, सूरज नाथ सपेरा आदि लोगों द्वारा विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ जिलाधिकारी व सीएम पोर्टल पर शिकायती पत्र देकर कई बार मार्ग बनाये जाने की मांग की गई। लेकिन आज तक इस जर्जर व उखड़े मार्ग को देखने के किसी अधिकारियों ने जरूरत नहीं समझी। जिससे यहां के निवासी मायूस व निराश होकर  नारकीय जीवन जीने को मजबूर हैं। इस सम्बंध में विभागीय अधिशाषी अभियंता अभिषेक यादव का कहना है कि वह इस मार्ग का शीघ्र निरीक्षण कर कार्य योजना तैयार कर निर्माण कराने का प्रयास करेंगे।

No comments:

Post a Comment

प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।

मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...