Wednesday, 24 August 2022

हाजी इकबाल पर फर्जी डिग्री बांटने का मुकदमा।

ग्लोकल यूनिनर्सिटी समेत सात अन्य भी आरोपी।

सहारनपुर 23 अगस्त (CY न्यूज) पूर्व एम.एल.सी हाजी इकबाल पर पुलिस की कार्रवाई जारी है। अब ग्लोकल यूनिवर्सिटी के विधि विभाग द्वारा फर्जी डिग्री देने के आरोप में यूनिवर्सिटी व पूर्व एम.एल.सी हाजी इकबाल तथा पांच अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। हरियाणा के एक व्यक्ति द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर सीओ मुनीष चंद्र ने जांच की। इसके बाद मुकदमा थाना मिर्जापुर में दर्ज किया गया है। हाजी इकबाल पर अब ग्लोकल यूनिवर्सिटी के विधि विभाग द्वारा वर्ष 21-22 में पैसे लेकर बैक डेट में फर्जी डिग्री बांटने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया है। हरियाणा के एक व्यक्ति ने इस मामले में लिखित शिकायत की थी।

सीओ ने ग्लोकल यूनिवर्सिटी पहुंचकर की जांच:

सीओ ने ग्लोकल यूनिवर्सिटी पहुंचकर जांच की। जांच में आरोपों की पुष्टि होना बताया जा रहा है। इसके बाद थाना मिर्जापुर में ग्लोकल यूनिवर्सिटी, हाजी इकबाल व पांच अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। इंस्पेक्टर एच.एन सिंह ने बताया कि शिकायतकर्ता की तरफ से प्राप्त तहरीर में यूनिवर्सिटी, हाजी इकबाल और पांच अन्य पर फर्जी डिग्री देने के आरोप लगाए गए हैं। पांच अन्य कौन लोग हैं, इसकी जानकारी विवेचना के दौरान होगी।

No comments:

Post a Comment

प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।

मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...