Wednesday, 24 August 2022

संभव में हुआ विद्युत उपभोक्ताओं की समस्या का समाधान।

मेरठ 23 अगस्त (CY न्यूज) पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम के प्रबंध निदेशक में मंगलवार को ऊर्जा भवन में संभव के तहत उपभोक्ताओं की समस्याओं को सुना गया। इस दौरान 12 शिकायतों में से एक समस्या का मौके पर निस्तारण करने के साथ अन्य को नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिये गये। जन-सुनवाई में जनपद मेरठ, गाजियाबाद, बुलन्दशहर, बिजनौर एवं अमरोहा से कुल 12 शिकायतें प्राप्त हुयी जिनमें से एक शिकायत का मौके पर निस्तारण किया गया एवं शेष शिकायतों को सम्बन्धित अधिकारियों को नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया। इस अवसर पर  राजेन्द्र बहादुर, अधीक्षण अभियन्ता विद्युत नगरीय वितरण मण्डल, मेरठ, ए.के सिंह अधीक्षण अभियन्ता विद्युत वितरण मण्डल-द्वितीय, मेरठ, संजीव कुमार वर्मा, अधीक्षण अभियन्ता विद्युत वितरण मण्डल मेरठ,  एस.के गोयल अधिशासी अभियन्ता, मदनपाल सिंह अधिशासी अभियन्ता (मुख्यालय), संजय कुमार मौर्य अवर अभियन्ता (मुख्यालय) एवं सुनील कुमार अवर अभियन्ता (मुख्यालय) आदि उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।

मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...