दिल्ली हाइकोर्ट ने दिया एफ.आई.आर दर्ज करने का आदेश।
अब सुप्रीम कोर्ट में होगी सुनवाई।
नई दिल्ली (एजेंसी) 18 अगस्त (CY न्यूज) दिल्ली हाइकोर्ट ने गुरुवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता शाहनवाज हुसैन के खिलाफ एफ.आई.आर दर्ज करने का आदेश दिया है। साल 2018 में उन पर लगे दुष्कर्म के आरोप के सिलसिले में यह आदेश दिया गया, जिसे चुनौती देते हुए उन्होंने सुप्रीम कोर्ट का रूख किया है।
भारत के मुख्य न्यायाधीश एनवी रमना की अध्यक्षता वाली पीठ के समक्ष मामले का जिक्र किया गया और मामले पर तत्काल सुनवाई करने की मांग की गई। बिहार सरकार में मंत्री रहे भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन के वकील ने कहा है कि इस पर तुरंत सुनवाई होने की जरूरत है क्योंकि देर होने से उनकी छवि खराब होगी।
मुख्य न्यायाधीश की अध्यक्षता वाली पीठ ने मामले की सुनवाई अगले सप्ताह से करने का आश्वासन दिया है। शाहनवाज हुसैन के वकील ने कहा है, मेरे मुवक्किल राजनीति में पिछले 30 साल से हैं। उन्हें बेवजह बदनाम किया जा रहा है। अगर मामले की जल्द सुनवाई नहीं हुई तो पुलिस एफआईआर दर्ज करेगी और याचिका रद्द हो जाएगी। मालूम हो कि दिल्ली हाइकोर्ट को निचली अदालत के फैसले को चुनौती देने वाली हुसैन की याचिका में कोई दम नहीं दिखा और इसलिए इसे खारिज करने का फैसला लिया गया। कोर्ट ने इस दौरान कहा, एफ.आई.आर तुरंत दर्ज कर जांच पूरी की जाए और सी.आर.पी.सी की धारा 173 के तहत तीन महीने के भीतर एक विस्तृत रिपोर्ट पेश की जाए।
No comments:
Post a Comment