स्किल्ड प्रोफेशनल्स“ तैयार कर रहा है वैंक्टेश्वरा समूह: डा.सुधीर गिरि, चेयरमैन।
मेरठ 22 अगस्त (CY न्यूज) वेंक्टेश्वरा संस्थान में “स्कूल ऑफ फोर्मेसी“ की ओर से सत्र 2022 में नवप्रवेशित छात्र-छात्राओं के लिए ओरिन्टेशन प्रोग्राम “दीक्षारम्भ-2022“ का शानदार आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ समूह चेयरमैन डा.सुधीर गिरि, प्रतिकुलाधिपति डा.राजीव त्यागी, कुलपति प्रो.पी.के भारती, मुख्य अतिथि सांइटिन्सट डा.एच.आर.सिंह, विशिष्ठ अतिथि डा.संजीव वर्मा, मेरठ कैम्पस डयरेक्टर डा.प्रताप सिंह आदि ने सरस्वती माता की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्जवलित करके किया। कार्यक्रम में सर्वप्रथम फार्मेसी की छात्रा सपना एवं डिम्पल ने सरस्वती वन्दना प्रस्तुत की। अपने सम्बोधन में समूह चेयरमैन डा.सुधीर गिरि ने कहा कि वैक्टेश्वरा समूह पिछले एक दशक में विभिन्न क्षेत्रों में हजारों स्किल्ड प्रोफेशनल्स तैयार कर चुका है। दीक्षारम्भ कार्यक्रम को प्रतिकुलाधिपति डा.राजीव त्यागी, कुलपति डा.पी.के भारती, कैम्पस डयरेक्टर डा.प्रताप सिंह, डा.एच.आर सिंह, डा.संजीव वर्मा ने भी सम्बोधित किया। इस अवसर पर डा.सुन्दर सिंह, रजिस्ट्रार एफिलेशन विकास कौशिक, प्रिंसीपल फार्मेसी योगेश बरसिलिया, निदेशक एडमिशन अलका सिंह, रजिस्ट्रार रवि शंकर, ब्रजपाल सिंह, आर.बी ढाका, स्वाति काम्बोज, लक्ष्मी सैनी, गौरव वशिष्ठ, धीरज कटारिया, शुभम, पकंज, मानसी, अनुपमा, रवि, अभिनव राणा एवं मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन रितु वर्मा एवं शिवाकांत ने किया।

No comments:
Post a Comment