मेरठ 22 अगस्त (CY न्यूज) सी.आई.एस.सी ई यूपी ओर उत्तराखंड रिजनल कराटे चैंपियनशिप झासी में 20 ओर 21 अगस्त 2022 में मेरठ सैन्ट जेम्स स्कूल के काव्य चौहान ने अंडर 17 केटेगरी में 45 से 50 किलो भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीता, आदित्य सिंह ने अंडर 17 केटेगिरी में 70 से 74 किलो भार वर्ग में रजत पदक प्राप्त किया। आर्यावर्थ ने अंडर 14 केटेगिरी में 50 से 55 किलो भार वर्ग मे कांस्य पदक प्राप्त किया। इस दौरान कराटे कोच वसीम अहमद ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी।

No comments:
Post a Comment