मेरठ 17 अगस्त (CY न्यूज) थाना मुंडाली क्षेत्र के गांव रछौती में मां के सामने कक्षा दस के छात्र ने 315 बोर का तमंचा कनपटी पर सटा कर गोली मार ली। गोली सिर के आर पार निकलकर दीवार में धंस गई। बच्चे के सिर के लोथड़े पूरे घर में बिखर गए। परिवार के लोगों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इन्कार कर दिया था। पुलिस ने समझा-बुझाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए उठाया। मां ने कक्षा दस के छात्र को इसलिए डांट दिया था। क्योंकि वह अपने स्कूली बैग में तमंचा लेकर आ गया था। मामला मुंडाली थाना क्षेत्र के गांव रछौती निवासी देवा 20 वर्ष पुत्र आशनानंद कक्षा दस की पढ़ाई कर रहा है। थाना प्रभारी सुखपाल ने बताया कि स्कूल से लौटते समय बैग में देवा 315 बोर का तमंचा लेकर घर पहुंचा था। बैग में किताबों के साथ तमंचा देखकर मां ने देवा को डांट दिया था। उसके बाद गुस्से में आकर देवा ने मां के सामने ही कनपटी पर तमंचा रखकर गोली चला दी। खोपड़ी के पार गोली निकलकर दीवार से टकराई। खून से लथपथ देवा जमीन पर गिरा। सबकुछ इतनी जल्दी हो गया कि मां कुछ समझ नहीं पाई। देवा की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया। सूचना के बाद सी.ओ अमित राय और एसओ सुखपाल सिंह फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। परिवार के लोगों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इन्कार कर दिया था। उसके बाद सी.ओ ने परिवार के लोगों को समझाकर शांत किया। तब देवा का शव पोस्टमार्टम के लिए उठवाया गया। एस.ओ ने बताया कि मौके से तमंचा और खोखा कब्जे में ले लिया है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।
मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...
-
मदद के लिए आगे आये राष्ट्रीय हनुमान दल मेरठ। मेरठ 25 अगस्त (CY न्यूज) 16 अगस्त को मेरठ कंकरखेडा न्यू गोविंदपुरी से 14 साल की बच्ची का अपहरण...
-
मेरठ 10 अगस्त (CY न्यूज) राष्ट्रीय हनुमान दल, इनरवील क्लब शान, गोल्डन मीट ने हर घर तिरंगा घर घर तिरंगा (75वे आजादी का अमृत महोत्व) कार्य कम्...
-
मेरठ 31 अगस्त (CY न्यूज) झारखंड राज्य के दुमका जिले में जरुआडीह मोहल्ला निवासी अंकिता को पास ही के रहने वाले शाहरुख ने 22 अगस्त की शाम फोन प...
No comments:
Post a Comment