रूपल के साथ परिजनों को किया सम्मानित।
मेरठ 22 अगस्त (CY न्यूज) एमजी मोटर ने वर्ल्ड एथलेटिक्स अंडर-20 चैंपियनशिप में दो पदक जीतने वाली पहली भारतीय एथलीट मेरठ की रूपल चौधरी के साथ अपनी साझेदारी की घोषणा की। इस साझेदारी का उद्देश्य उनकी आगे की पढ़ाई को सुनिश्चित करना तथा उनके भविष्य को और सशक्त बनाना है। वशिष्ठ गर्ग, निदेशक ग्रैंड व्हीकल्स प्राइवेट लिमिटेड और रजित गर्ग निदेशक ग्रैंड व्हीकल्स प्राइवेट लिमिटेड की उपस्थिति में एम जी मेरठ में आयोजित एक कार्यक्रम में पदकधारी रूपल चौधरी को सम्मानित किया गया। साझेदारी के बारे में बात करते हुए रूपल ने कहा मैं एमजी की शुक्रगुजार हूँ जिसने हमेशा ऐसे प्रतिभाशाली खिलाड़ियों पर विशेष ध्यान दिया है जिन्हें अक्सर नज़रअंदाज़ कर दिया जाता है। मुझे पूरा यकीन है कि इस दिशा में उठाया गया प्रत्येक कदम बहुत सी अन्य लड़कियों और उनके परिवारों को सहारा प्रदान करेगा, जिससे उन्हें अपने पसंदीदा क्षेत्र को चुनने और बेफिक्र होकर अपने लक्ष्य को हासिल करने का अवसर मिलेगा। निदेशक वशिष्ठ गर्ग ने बताया एमजी ने बताया कंपनी की ओर से रूपल पढ़ाई पर होने वाले खर्च का वहन किया जाएगा तथा उनकी ऑनलाइन पढ़ाई के लिए एजुकेशन किट भी उपलब्ध कराया जाएगा। ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी करने के बाद, उन्हें ग्रेजुएट ट्रेनी के रूप में एमजी में शामिल होने का अवसर दिया जाएगा। बता दें रूपल मेरठ जिले के एक छोटे से गाँव की रहने वाली हैं और बेहद साधारण किसान परिवार से ताल्लुक रखती हैं। वह कोलंबिया में आयोजित वर्ल्ड अंडर-20 एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2022 में रजत 400 मीटर रिले में और एक व्यक्तिगत कांस्य पदक जीतने वाली पहली भारतीय बनीं। एमजी मोटर ने इससे पहले भी महिला खिलाड़ियों के साथ साझेदारी की है ताकि उन्हें अपने लक्ष्य तक पहुंचने में मदद मिल सके। इनमें पेशेवर गोल्फर त्वेसा मलिक, खेल रत्न और अर्जुन पुरस्कार विजेता दीपा मलिक, 2020 टोक्यो पैरालिंपिक में भारत की पहली रजत पदक विजेता भाविना पटेल तथा गुजरात की फुटबॉल क्रांतिकारी पाटन गर्ल्स शामिल हैं।

No comments:
Post a Comment