मेरठ 22 अगस्त (CY न्यूज) स्वामी विवेकानन्द सुभारती विश्वविद्यालय के सुभारती डेंटल कॉलेज एवं अस्पताल को उत्तर भारत के सर्वश्रेष्ठ निजी कॉलेज के सम्मान से सम्मानित किया गया है। यह सम्मान किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलिज लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी कन्वेंशन सेन्टर में साइनोडेन्ट द्वारा आयोजित चौथी विश्व डेन्टल साइन्स एवं ओरल हैल्थ कॉन्फ्रेंस के साथ एशिया के सबसे बडे पुरस्कार समारोह के दौरान दिया गया। यह सम्मान सुभारती डेन्टल कॉलिज की ओर से प्रो.डा.विनिता निखिल व डा.सुमित गोयल ने प्राप्त किया। इस उपलब्धि के लिए सुभारती डेन्टल कॉलिज को दो माह पूर्व भी सामुदायिक मुख स्वास्थय सेवा के क्षे़त्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए ग्लोबल प्रोफेश्नल पुरूस्कार 2022 द्वारा सम्मानित किया जा चुका है। इसके अतिरिक्त 2022 में इंडिया टूडे व आउट लुक पत्रिका द्वारा किये गये सर्वें में सुभारती डेन्टल कॉलिज को देश के 10 प्रतिशत सर्वश्रेष्ठ डेन्टल कॉलिजों में शुमार किया गया है। सुभारती विश्वविद्यालय के कुलपति मेजर जनरल डा.जी.के. थपलियाल एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी डा.शल्या राज ने हर्ष प्रकट हुए सभी को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। डेन्टल कॉलिज के प्रधानाचार्य डा.निखिल श्रीवास्तव ने इस सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए इसका श्रेय सुभारती संस्थान के ग्रुप डा.अतुल कृष्ण एवं विश्वविद्यालय प्रशासन के सहयोग व सुभारती डेन्टल कॉलिज के शिक्षकों एवं विद्यार्थियों की कडी मेहनत को दिया। उन्होंने बताया कि ये पुरस्कार सुभारती डेंटल कॉलेज के पिछले 26 वर्षों से दन्त चिकित्सा, शिक्षा एवं अनुसंधान के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य का परिणाम है। प्रधानाचार्य डा.निखिल श्रीवास्तव ने बताया कि सुभारती डेंटल कॉलेज में प्रतिमाह लगभग 12-13 हजार मरीजों का सफल इलाज किया जाता है एवं यहां से पास हुए लगभग 2500 छात्र/छात्राएं देश-विदेश में अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे हैं। विगत वर्षों में डेन्टल कॉलिज को नैक द्वारा ए श्रेणी प्रदान की गयी है। इसके अतिरिक्त कालिज को आई.एस.ओ 9001: 2015 एवं जी.एल.पी प्रमाण पत्र से भी सम्मानित किया जा चुका है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।
मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...
-
मदद के लिए आगे आये राष्ट्रीय हनुमान दल मेरठ। मेरठ 25 अगस्त (CY न्यूज) 16 अगस्त को मेरठ कंकरखेडा न्यू गोविंदपुरी से 14 साल की बच्ची का अपहरण...
-
मेरठ 10 अगस्त (CY न्यूज) राष्ट्रीय हनुमान दल, इनरवील क्लब शान, गोल्डन मीट ने हर घर तिरंगा घर घर तिरंगा (75वे आजादी का अमृत महोत्व) कार्य कम्...
-
मेरठ 25 अगस्त (CY न्यूज) सरूरपुर पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक आयशर डी.सी.एम में लदी 8 भैंसों समेत एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने...

No comments:
Post a Comment