मेरठ 16 अगस्त (CY न्यूज) उत्तर प्रदेश भारत स्काउट और गाइड जिला संस्था मेरठ के तत्वाधान में जिला विद्यालय निरीक्षक के आदेशानुसार स्काउट/गाइड/कब/बुलबुल के द्वारा विशाल तिरंगा यात्रा रैली का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में डी.डी.आर आशुतोष भारद्वाज व जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश कुमार, प्रशासनिक अधिकारी आनन्द प्रकाश शर्मा, ए.एस.ओ सी मेरठ व सहारनपुर मंडल मयंक शर्मा उपस्थित रहे। कार्यक्रम में जिला संस्था की जिला मुख्यायुक्त रेखा शर्मा, स्काउट कमिश्नर सुशील कुमार शर्मा, गाइड कमिश्नर डा.मंजू सिंह, जिला कोषाध्यक्ष डा.अंशु श्रीवास्तव, जिला सचिव डा.गौरव पाठक ने उपस्थित सभी अधिकारी व अतिथियों का स्कार्फ वह शाल पहनाकर, पुष्प गुच्छ और स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया। तिरंगा यात्रा के अंतर्गत घर-घर तिरंगा व भारत माता की जय के उद्घोष के साथ स्काउट भवन से रैली को डी.डी.आर व डी.आई.ओ.एस के द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। रैली स्काउट भवन मेरठ से प्रारंभ होकर बेगमपुल होते हुए आबुलेन, चाट बाजार तक होते हुए शिवाजी चौक होकर स्काउट भवन पर जाकर संपन्न हुई। रैली में 18 विद्यालयों ने प्रतिभाग किया, जिसमें 10 कब/ बुलबुल 377 स्काउट/ गाइड 40 स्काउटर/ गाइडर/ फ्लॉक लीडर ने प्रतिभाग किया। रैली में 4 विद्यालयों की बैंड पार्टी ने भी प्रतिभाग किया। रैली के समापन के पश्चात प्रतिभागियों को जूस और बिस्कुट वितरित किए गए। रैली का संचालन स्काउट गाइड के कार्यालय पदाधिकारियों सोमेन्द्र सिंह, ज्योति शर्मा, सोनू कुमार, संजय कुमार गुप्ता द्वारा किया गया।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।
मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...
-
मदद के लिए आगे आये राष्ट्रीय हनुमान दल मेरठ। मेरठ 25 अगस्त (CY न्यूज) 16 अगस्त को मेरठ कंकरखेडा न्यू गोविंदपुरी से 14 साल की बच्ची का अपहरण...
-
मेरठ 10 अगस्त (CY न्यूज) राष्ट्रीय हनुमान दल, इनरवील क्लब शान, गोल्डन मीट ने हर घर तिरंगा घर घर तिरंगा (75वे आजादी का अमृत महोत्व) कार्य कम्...
-
मेरठ 31 अगस्त (CY न्यूज) झारखंड राज्य के दुमका जिले में जरुआडीह मोहल्ला निवासी अंकिता को पास ही के रहने वाले शाहरुख ने 22 अगस्त की शाम फोन प...

No comments:
Post a Comment