Tuesday, 20 September 2022

एस.ओ.जी और दौराला पुलिस ने 14 पेटी अवैध शराब के साथ चार तस्कर किए गिरफ्तार।

मेरठ 19 सितंबर (CY न्यूज) मेरठ एस.ओ.जी और थाना दौराला पुलिस ने 14 पेटी अवैध शराब के साथ चार शराब तस्कर गिरफ्तार किए हैं। ये लोग लग्जरी कार में शराब की तस्करी करने का काम करते थे। इनके पास से 70 बोतल और 384 पव्वे सीग्राम, इंपीरियल ब्लू, ग्रेन व्हिस्की के साथ ही एक स्कॉर्पियो और होंडा सिटी गाड़ी बरामद की गई है। आरोपियों के नाम राजीव त्यागी पुत्र महेन्द्र सिंह नि.ग्राम महलवाला थाना किठौर जनपद मेरठ, मनोज शर्मा पुत्र सतपाल शर्मा नि. कस्बा व थाना भोजपुर जनपद गाजियाबाद, प्रवेश पुत्र पन्नालाल नि0.ग्राम गढौल्ला थाना गागलहेड़ी जनपद सहारनपुर, सुभाष पुत्र सुरेन्द्र नि.भूडबराल थाना परतापुर जनपद मेरठ हैं। इन शराब तस्करों के पीछे मेरठ एस.ओ.जी और पुलिस काफी समय से लगी हुई थी। पकड़ी गई शराब हरियाणा ब्रांड की है। इन सभी को नंगली गेट के पास ग्राम जीतपुर वाला तिराहा से गिरफ्तार किया गया है।

No comments:

Post a Comment

प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।

मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...