Sunday, 25 September 2022

भाजपा नेता सुनील भराला को धमकी देने वाला 50 हजार का इनामी मारूफ लाया गया मेरठ।

दौराला थाने पर की गई पूछताछ।

मेरठ 24 सितंबर (CY न्यूज) भाजपा नेता सुनील भराला को धमकी देने दिलाने वाले 50 हजार के इनामी मारूफ को मेरठ पुलिस ने हैदराबाद से गिरफ्तार करने के बाद मेरठ दौराला थाने ले आई। जहां पुलिस ने उससे काफी देर तक पूछताछ की। इस संबंध में एस.एस.पी रोहित सिंह ने बताया की मारूफ से कई महत्वपूर्ण जानकारी मिली है जिनकी जांच के कराने के बाद उन पर कार्यवाही की जायेगी।

No comments:

Post a Comment

प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।

मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...