टीम ने सड़क, बाउंड्रीवाल तक को किया ध्वस्त।
मेरठ 24 सितंबर (CY न्यूज) बरसात के बाद भी मेरठ विकास प्राधिकरण का अवैध कॉलोनियों के खिलाफ अभियान जारी है। शनिवार को एम.डी.ए की टीमों ने स्थानीय पुलिस के साथ संयुक्त कार्रवाई करते हुए अवैध कालोनियों पर ध्वस्तीकरण अभियान चलाया। इस दौरान टीम ने कॉलोनी को विकसित करने के लिये बनायी गयी सडक, खंडजा समेत ब्राउड्रीवाल को ध्वस्त कर दिया। जोन बी में अधिवक्ता बृजमोहन द्वारा सिवाया उल्देपुर रजवाहा के पास बिना एम.डी.ए की अनुमति के 5 हजार वर्ग मीटर में कालोनी को विकसित कर लिया था। जोन बी में ही प्रमोद व मयंक गुप्ता ने नंगलातांशी में शिव धाम तीरथ कुंज नाम से कालोनी को बिना अनुमति के 30 हजार वर्ग मीटर में विकसित कर लिया था। वही आर्क सिटी कालोनी के पीछे अखिलेश गोयल ने बिना तलपट मानचित्र के 20 हजार वर्ग मीटर में कालोनी को विकसित कर लिया था। नोटिस के बाद भी कार्य जारी था। एम.डी.ए की टीमों ने तीनों स्थानों पर पहुंच कर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की। इस दौरान कंकरखेड़ा पुलिस मौजूद रही। ध्वस्तीकरण के दौरान जोनल अधिकारी विमल कुमार नोडल अधिकारी विवेक शर्मा, अवर अभियंता, वेदप्रकाश अवस्थी, राकेश पंवार, देवेन्द्र सिंह व थाना कंकरखेड़ा पुलिस मौजूद रही।

No comments:
Post a Comment