सुकमा (एजेंसी) 24 सितंबर (CY न्यूज) पांच लाख के इनामी नक्सली केरलापाल एरिया कमांड इन चीफ माड़वी मोहन को पुलिस एवं सी.आर.पी.एफ के ज्वाइंट ऑपरेशन के द्वारा पोलमपल्ली क्षेत्र के ग्राम उपमपल्ली व गोंदपल्ली के मध्य जंगल से गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार नक्सली के ऊपर 30 से अधिक घटनाओं में विभिन्न थानों में आपराधिक प्रकरण दर्ज है।
नक्सली की गिरफ्तारी में सी.आर.पी.एफ 74 वाहिनी, डी.आर.जी, जिला बल की संयुक्त कार्यवाही शामिल थी। उसके कब्जे से एक भरमार बंदुक, एक काले रंग का पिट्टू बैग, 5 इलेक्ट्रिक डेटोनेटर, 3 नग जिलेटिन रॉड, लगभग 10 मीटर कार्डेक्स वायर, एक मल्टीमीटर,एक दिशा सूचक यंत्र, एक रेडियो, 04 बैटरी, एक पैकेट टाइगर बम, दो तिरपाल झिल्ली, एक चाकू, दवाईयां, नक्सली दस्तावेज समेत अन्य दैनिक उपयोगी सामग्री बरामद किया गया है।
No comments:
Post a Comment