Saturday, 24 September 2022

ई.डी को मिली पी.एफ.आई नेताओं की कस्टडी, स्पेशल कोर्ट ने दिया आदेश।


नई दिल्ली (एजेंसी) 24 सितंबर (CY न्यूज) दिल्ली की विशेष कोर्ट ने प्रवर्तन निदेशालय (ई.डी) को पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष परवेज अहमद, महासचिव मोहम्मद इलियास और कार्यालय सचिव अब्दुल मुकीत से पूछताछ के लिए सात दिन की कस्टडी दी है। पी.एफ.आई नेताओं पर आर्थिक दान की आड़ में मनी लॉन्ड्रिंग में संलिप्तता का आरोप है। तीनों आरोपियों से अबतक बरामद हुए दस्तावेजों के संबंध में पूछताछ की जाएगी। उनके घर से बरामद हुए फोन का फॉरेंसिक परीक्षण भी उनके सामने किया जाना है। ई.डी सात दिनों में इन आरोपियों से पूछताछ करेगी। ई.डी ने शुक्रवार को तीनों आरोपियों की रिमांड मांगते हुए कहा था कि दिल्ली पी.एफ.आई का 2018 तक अध्यक्ष रहा परवेज अहमद आपराधिक षड्यंत्र में शामिल रहा है। उसने दिल्ली में फंड इकट्ठा करने की बात स्वीकार की है।

No comments:

Post a Comment

प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।

मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...