Friday, 23 September 2022

कुछ ही घंटों के अंदर सेम-डे डिलीवरी का आनंद उठा सकते हैं एमेजॉन ग्राहक।

गाजियाबाद 23 सितंबर (CY न्यूज) एमेजॉन इंडिया ने आज घोषणा की कि भारत के 50 से अधिक प्रमुख शहरों और कस्बों में 4 घंटों के भीतर डिलीवरी कराई जाएगी, इसके साथ ही प्राइम मेंबर्स कुछ ही घंटों के भीतर सेम-डे डिलीवरी का आनंद उठा सकते हैं। अभिनव सिंह (डायरेक्टर कस्टमर फुलफिलमेंट सप्लाई चैन एंड एमेजॉन ट्रांसपोर्टेशन सर्विसेज एमेजॉन इंडिया) ने बताया, एमेजॉन पर हजारों उत्पाद बिकते हैं, जिनमें से वायरलेस, कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स, किताबें, खिलौने, बेबी, मीडिया, किचन, लग्जरी, स्पोट्र्स, वीडियो गेम्स, पर्सनल केयर इक्विपमेंट जैसी कैटेगरी में आइटम की डिलीवरी ऑर्डर करने के कुछ ही घंटे में हो जाएगी। पिछले साल की तुलना में इस साल कुछ ही घंटों में सेम-डे डिलीवरी का विकल्प ढाई गुना से अधिक पिनकोड में उपलब्ध कराया गया है, पिछले साल यह सुविधा मात्र 14 शहरों में थी परंतु इस साल यह सुविधा बढ़ाकर 50 शहरों में उपलब्ध कराई जा रही है, जिनमें उत्तर प्रदेश के नोएडा और गाजियाबाद जैसे शहर शामिल हैं। उन्होंने बताया, हम हमेशा अपने ग्राहकों को सुविधा एवं डिलीवरी के नवीनतम विकल्प प्रदान करने के लिए लगातार इनोवेशन कर रहे हैं। सेम-डे डिलीवरी तथा कुछ ही घंटों में डिलीवरी इस तरह के इनोवेशन का एक नवीनतम उदाहरण है, जिससे ग्राहकों को ज्यादा विकल्प के साथ तेजी से डिलीवरी की सुविधा प्राप्त होती है। हम विशेष रूप से छोटे शहरों और कस्बों में इसे पेश करने के लिए विशेष रूप से उत्साहित हैं, जो डिलीवरी की गति के मामले में कम सेवा प्रदान करते हैं, इसके लिए हम छोटे शहरों एवं कस्बों के केंद्र में स्पेशल बिल्डिंग के अंदर सभी जरूरी सामान को स्टोर कर रहे हैं, ताकि आर्डर करते ही ग्राहक को कम समय में डिलीवरी प्राप्त हो सके। खासतौर पर जब स्पेशल बिल्डिंग शहर के भीतर ही स्थित होती है तो ऐसे में हमारे सहयोगी जो सेम-डे डिलीवरी प्रदान करते हैं, उन्हें नौकरी के बेहतरीन अवसर भी प्राप्त होते हैं। सबसे पहले 2017 में एमेजॉन ने भारत में सेम-डे डिलीवरी की शुरुआत की थी एमेजॉन ने अपने वनडे एवं सेम-डे डिलीवरी नेटवर्क का विकास काफी तेजी के साथ किया है जिससे अब यह कंपनी अपने ग्राहकों को तेजी से विश्वसनीय और सुविधाजनक डिलीवरी उपलब्ध करा रही है डिलीवरी विकल्पों को और भी सक्षम बनाने के लिए कंपनी ने इसमें लगातार निवेश करना जारी रखा है हम ग्राहक स्थान के करीब विशेष इमारतों में आवश्यक वस्तुओं को संग्रहीत करके और हमारे वितरण नेटवर्क को ग्राहकों और प्रधान सदस्यों के करीब होने में सक्षम करके ऐसा करने में सक्षम हैं सेम-डे डिलीवरी सहयोगियों के लिए नौकरी के बेहतरीन अवसर भी प्रदान करती है खासकर जब से साइट स्थान शहर के भीतर हैं।

No comments:

Post a Comment

प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।

मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...