Friday, 23 September 2022

आयुष्मान भारत योजना लाभार्थियों के लिये वरदान: राजेंद्र अग्रवाल।

योजना के चार साल पूरे होने पर चिकित्सक व निजी अस्पताल सम्मानित।

मेरठ 23 सितंबर (CY न्यूज) सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने कहा-आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना 2018 में इसलिए शुरू की गयी थी, जिससे गरीबी रेखा के नीचे आने वाले लोग इसका लाभ ले सकें। सरकार की यह योजना ऐसे लाभार्थियों के लिए वरदान साबित हुई है। बड़ी संख्या में लाभार्थियों ने अपनी बीमारी का उपचार सरकारी व प्राइवेट में निशुल्क कराया है। सरकार का हर संभव यही प्रयास है कि स्वास्थ्य सेवाएं अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे। उन्होंने कहा-कोरोना काल में सबसे ज्यादा कार्य सरकारी चिकित्सकों ने किया। खुद को खतरा होने के बाद भी उन्होंने लोगों का जीवन बचाने में अहम भूमिका अदा की। सांसद राजेन्द्र अग्रवाल शुक्रवार को यहां आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना की चौथी वर्षगांठ पर नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पुलिस लाइन में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर आयुष्मान भारत योजना से आबद्ध बेहतर कार्य करने वाले निजी अस्पतालों को प्रमाण देकर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही जिला अस्पताल, मेडिकल कॉलेज व सी.एच.सी हस्तिनापुर के चिकित्सकों को भी सम्मानित किया गया। राजेन्द्र अग्रवाल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.अखिलेश मोहन ने आयुष्मान भारत योजना का लाभ ले चुके लाभार्थियों को प्रमाण पत्र प्रदान किये। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.अखिलेश मोहन ने बताया-आयुष्मान भारत योजना के तहत प्रति वर्ष प्रति परिवार पांच लाख रुपये तक का मुफ्त उपचार उपलब्ध कराया जाता है, लेकिन इसके लिए हर लाभार्थी के पास आयुष्मान कार्ड होना जरूरी है। कार्यक्रम में आयुष्मान भारत योजना में बेहतर कार्य करने वाले मेडिकल कॉलेज के नोडल अधिकारी डा.नवरत्न, जिला अस्पताल के बाल रोग विशेषज्ञ डा.अशोक कटारिया, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र हस्तिनापुर के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डा.राहुल को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त आयुष्मान भारत योजना में सबसे अधिक मरीज को उपचार उपलब्ध कराने वाले सुभारती मेडिकल कॉलेज, के.एम.सी, एप्स नोवा अस्पताल को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान आयुष्मान भारत योजना का लाभ ले चुके चन्द्रपाल, श्याम सुंदर, अब्दुल हरजर आदि को सम्मानित किया गया। आयुष्मान योजना के नोडल अधिकारी डा.विश्वास चौधरी ने बताया-योजना के अंतर्गत जिले में 69 अस्पताल सूचीबद्ध हैं।सरकारी, प्राइवेट सूचीबद्ध अस्पतालों के आयुष्मान मित्रों एवं वी.एल.ई द्वारा आयुष्मान कार्ड निशुल्क बनाए जाते हैं। उन्होंने बताया-अब तक 3.39 लाख कार्ड बनाए जा चुके हैं। अब तक 29863 लाभार्थी योजना का लाभ ले चुके हैं। इस अवसर पर डिप्टी सी.एम.ओ डा.जावेद, जिला सूचना प्रबंधक रेनू रानी, रिचा श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।

मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...