Tuesday, 20 September 2022

दिल्ली में सम्मानित हुई फरीदाबाद की सृष्टि।

फरीदाबाद 19 सिंतबर (CY न्यूज) नई दिल्ली में आयोजित हुए एक भव्य कार्यक्रम में फरीदाबाद की वन्डर गर्ल सृष्टि गुलाटी को सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में प्रेरणादायक कहानियों को सम्मानित किया गया जिनसे समाज को एक नई दिशा मिलती है। समाज मे कुछ नया सीखने को मिलता है। सृष्टि गुलाटी फरीदाबाद से इस कार्यक्रम में अपने पिता प्रवीन गुलाटी के साथ उपस्थित रही। 100 प्रेणनादायक कहानियों के सभी सदस्यों को सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन लाजपत नगर में लाजपत भवन नई दिल्ली में किया गया। सृष्टि गुलाटी को उसकी विलक्षण प्रतिभा और समाज के लिए उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में सृष्टि गुलाटी सबसे कम उम्र की प्रतिभागी बनी। सृष्टि गुलाटी फरीदाबाद के डी.सी मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल कक्षा 1 में पड़ती हैं। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से नीलिमा ठाकुर, आशीष, हनी, गायक वीरसिंह दहिया, विकास, गीतांजलि, पहलवान नीलम, एम.के चौहान, दिनेश, राजस्थान से प्रिया, वरुण रस्तोगी, आदि कई व्यक्ति उपस्थित रहे। प्रेरणादायक भारतीय तू ही रे सीजन 7 में सृष्टि की कहानी को प्रेरणादायक माना गया है। सृष्टि गुलाटी वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर के साथ साथ सबसे छोटी समाज सेविका भी हैं। इस कार्यक्रम की सबसे खास बात यह रही कि इसमें स्पेशल चाइल्ड को अपनी माता के साथ रैंप वॉक का मौका दिया गया। यह अद्भुत दृश्य देखने को मिला। सभी ने नन्ही सृष्टि की इस प्रयास की प्रशंसा की। इस कार्यक्रम में नन्ही सृष्टि को सम्मान स्वरूप प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

No comments:

Post a Comment

प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।

मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...