मेरठ 19 सितंबर (CY न्यूज) पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का सहपाठी बताकर दो करोड़ की ठगी करने वाले 15 हजारी सलीम को पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया। ठगी करने के बाद दिल्ली के कसाबपुरा में मकान खरीदकर रहने लगा था। सलीम ने बुलंदशहर में मीट फैक्ट्री का फर्जी लाइसेंस देकर दो करोड़ रुपये की वसूली की थी। सलीम के चार साथियों को पुलिस पहले ही जेल भेज चुकी है। एस.पी क्राइम अनित कुमार ने बताया कि 2016 में देहलीगेट के रहने वाले मीट कारोबारी जमीर अहमद ने बुलंदशहर में मीट फैक्ट्री के लाइसेंस के लिए पूर्वा फैय्याज अली निवासी व कपड़ा कारोबारी सलीम से संपर्क किया था। सलीम ने बताया था कि उसके संपर्क गाजीपुर निवासी अवधेश यादव से हैं, जो पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के सहपाठी रह चुके हैं। सलीम ने जमीर अहमद से दो करोड़ में सौदा किया। उसके बाद लखनऊ के एक होटल में फर्जी मीट फैक्ट्री का लाइसेंस देकर दो करोड़ की रकम वसूल कर ली। इस ठगी में सलीम के अलावा अन्य चार साथी भी शामिल थे। दो करोड़ की वसूली के बाद सलीम ने मेरठ छोड़ दिया। दिल्ली के कसाब पुरा में मकान खरीद कर रहने लगा। जमीर अहमद ने मीट फैक्ट्री के लाइसेंस की फाइल अफसरों को दिखाई। पता चला कि बुलंदशहर के लिए मीट फैक्ट्री का कोई लाइसेंस जारी नहीं हुआ। इसके बाद जमीर अहमद की तरफ से देहली गेट थाने में सलीम समेत पांच आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कराया। विवेचना क्राइम ब्रांच को सौंपी गई। उस पर एस.एस.पी की तरफ से 15 हजार का इनाम घोषित था। एस.ओ.जी की टीम ने सलीम को दिल्ली के कसाब पुरा से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।
मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...
-
मदद के लिए आगे आये राष्ट्रीय हनुमान दल मेरठ। मेरठ 25 अगस्त (CY न्यूज) 16 अगस्त को मेरठ कंकरखेडा न्यू गोविंदपुरी से 14 साल की बच्ची का अपहरण...
-
मेरठ 10 अगस्त (CY न्यूज) राष्ट्रीय हनुमान दल, इनरवील क्लब शान, गोल्डन मीट ने हर घर तिरंगा घर घर तिरंगा (75वे आजादी का अमृत महोत्व) कार्य कम्...
-
मेरठ 31 अगस्त (CY न्यूज) झारखंड राज्य के दुमका जिले में जरुआडीह मोहल्ला निवासी अंकिता को पास ही के रहने वाले शाहरुख ने 22 अगस्त की शाम फोन प...

No comments:
Post a Comment