Thursday, 1 September 2022

कंचौसी कैनाल रोड नहर में मिला युवक शव।

मृतक युवक के शरीर से मिला चश्में का कबर व घटनास्थल पर मौजूद पुलिस एवं लोगों की लगी भीड़।

कानपुर देहात (संवाददाता विपिन गुप्ता) 31 अगस्त (CY न्यूज) जनपद कानपुर देहात थाना मंगलपुर कंचौसी चौकी क्षेत्र के अंतर्गत दर्शन सिंह स्मृति महाविद्यालय व चौकी के निकट कैनाल रोड नहर में बुधवार की दोपहर करीब दो से तीन बजे के बीच में लोगों ने लगभग 28 वर्षीय युवक का शव पानी में तेरता देख पुलिस को सूचना दी। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने मौके पर मौजूद लोगो के सहयोग से मृतक युवक को पानी से बाहर निकाल कर शव अपने कब्जे में ले लिया। कंचौसी चौकी इंचार्ज जितेंद्र तिवारी ने बताया है कि नहर में शव के बहने की सूचना मिली है। पुलिस ने पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया है। मृतक युवक की शिनाख्त की जा रही है। पुलिस द्वारा जांच व कार्यवाही शुरू कर दी गई है। मृतक युवक के शरीर पर जाहिरा चोट नहीं है। उसके पास से पहचान संबंधित कोई वस्तु नहीं मिली है। केवल उसके पास से एक चश्में का कबर मिला है। मृतक युवक के शव का पंचनामा भरकर जिला मुख्यालय माती मोर्चरी के लिए भेजा गया है।

No comments:

Post a Comment

प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।

मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...