मेरठ 23 सितंबर (CY न्यूज) मंडलीय सड़क सुरक्षा समिति की एक मीटिंग मंडलायुक्त कार्यालय सभागार में वी.चैत्रा अप्पर आयुक्त मेरठ मंडल मेरठ की अध्यक्षता में हुई। जिसमें मुख्य रुप से हिमेश तिवारी आर.टी.ओ प्रशासन मेरठ, राजकुमार सिंह आर.टी.ओ इंफोर्समेंट मेरठ, अरुण वाष्णेय आर.टी.ओ प्रशासन गाजियाबाद, के.डी सिंह आर.टी.ओ इंफोर्समेंट गाजियाबाद, जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव एस.पी ट्रैफिक मेरठ, कुलदीप सिंह ए.आर.टी.ओ प्रशासन मेरठ, राजीव बंसल ए.आर.टी.ओ प्रशासन गाजियाबाद, मनोज मिश्रा ए.आर.टी.ओ इंफोर्समेंट गाजियाबाद, ओंकार सिंह, प्रदीप चौधरी, दिनेश कुमार यादव, के.के शर्मा, हाजी इलियास, अमित नागर मिशिका सोसायटी, विपुल सिंघल, गौरव शर्मा अध्यक्ष ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन मेरठ एग्जिट मेंबर ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस, सुनील शर्मा, कमलेश कुमार अध्यक्ष ट्रांसपोर्ट गाजियाबाद, महेंद्र कुमार शर्मा, कालरा साहब गाजियाबाद, यूपी मोटर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन मेरठ जोन के अध्यक्ष अमरजीत पिन्की चिन्योटी ने भाग लिया। इस मीटिंग में स्कूली वाहनों की नियमित चेकिंग, ब्लैक स्पॉट की समीक्षा, एक्सप्रेस पर डेडीकेडिट ग्रीन कॉरिडोर बनाए जाने पर विचार, सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने लाई जाने, सड़क सुरक्षा से संबंधित चेकिंग, सीट बेल्ट, ओवरस्पीडिंग, मॉडिफाई साइलेंसर, मोबाइल, फोन आदि की कार्रवाई पर विचार, हिट एंड रन मामले में सोलेशियम स्कीम पर विचार, विभिन्न संस्थाओं पर सड़क सुरक्षा के कार्यक्रमों के आयोजन कराने पर विचार हुआ। इसमें मुख्य रूप से ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस कमेटी एक्जिब मेंबर गौरव शर्मा ने बड़े दमदार तरीके से मेरठ मंडल में चलते हुए ई-रिक्शा ऊपर जोरदार आवाज उठाई। गाजियाबाद के अध्यक्ष कमलेश कुमार कम्मो ने गलत तरीके से चालान होने पर कहा कि 15 मिनट में दो-दो चालान नो एंट्री पर हो रहे हैं। अमरजीत पिंकी चिन्योटी ने आर.टी.ओ परिवहन विभाग मेरठ में स्टाफ की कमी पर कहां गाजियाबाद में चार-चार इंफोर्समेंट ए.आर.टी.ओ हैं। ओर मेरठ में एक भी नहीं है गाजियाबाद में आर.आई दो हैं मेरठ में एक आर.आई है। और दफ्तर के अंदर भी स्टाफ की बहुत कमी है। वी.चेत्रा अपर आयुक्त ने सभी की समस्या सुनी। और जल्द से जल्द ठीक करवाने का आश्वासन दिया।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।
मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...
-
मदद के लिए आगे आये राष्ट्रीय हनुमान दल मेरठ। मेरठ 25 अगस्त (CY न्यूज) 16 अगस्त को मेरठ कंकरखेडा न्यू गोविंदपुरी से 14 साल की बच्ची का अपहरण...
-
मेरठ 10 अगस्त (CY न्यूज) राष्ट्रीय हनुमान दल, इनरवील क्लब शान, गोल्डन मीट ने हर घर तिरंगा घर घर तिरंगा (75वे आजादी का अमृत महोत्व) कार्य कम्...
-
मेरठ 25 अगस्त (CY न्यूज) सरूरपुर पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक आयशर डी.सी.एम में लदी 8 भैंसों समेत एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने...

No comments:
Post a Comment