Thursday, 1 September 2022

बुधवार को निदा स्पोर्ट्स व वी.एस स्पोर्टस के बीच खेला गया मैच।

मेरठ 31 अगस्त (CY न्यूज) पंचवटी स्टार कप ओपन क्रिकेट टूर्नामेंट का मैच बुधवार को निदा स्पोर्ट्स व वी.एस स्पोर्टस के बीच खेला गया। निदा स्पोर्ट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 22.3 ओवरों में 10 विकेट खोकर 134 रनों का लक्ष्य दिया। अजर 21, साकिब 17 व बिलाल ने 12 रन बनाए। वी.एस स्पोर्टस के गेंदबाज गौरव 3 व प्रशांत, आराध्य सती ने 2-2 विकेट लिए। वी.एस स्पोर्ट्स इस लक्ष्य का पीछा करते हुए 22.5 ओवर में 3 विकेट खोकर 137 रन बनाकर इस लक्ष्य को आसानी से प्राप्त किया। गौरव ने अच्छी बल्लेबाजी करते हुए 75, रुद्रांश ने 28 व प्रशांत ने 11 रनों का योगदान दिया। निदा स्पोर्ट्स के गेंदबाज जावेद ने 2 व साकिब ने 1 विकेट लिया। वी.एस स्पोर्ट्स ने यह मैच 7 विक्टो से जीत लिया। इस मैच के मैन ऑफ द मैच रहे गौरव को दानिश, कोच उमेश वर्मा ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस बीच बिलाल, आयोजक उमेश वर्मा, आयुष, सोनू आदि उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।

मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...