Monday, 26 September 2022

वर्धमान एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में मनाई दीनदयाल उपाध्याय की जयंती ।

 

मेरठ 25 सितंबर (CY न्यूज) रेलवे रोड, मेरठ स्थित वर्धमान एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल के विशाल प्रांगण में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेताओं द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती तथा प्रधानमंत्री मोदी की "मन की बात" कार्यक्रम की 93वीं कड़ी का भव्य संचालन किया गया। मेरठ शहर के भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ-साथ विद्यालय की प्रबंधन समिति के अध्यक्ष अनिल कुमार जैन, सचिव अतुल कुमार जैन, प्रधानाचार्या रुपाली चौधरी, उप प्रधानाचार्या मुक्ता चावला, प्रशासनिक प्रमुख सचिन जैन तथा समस्त वर्धमान परिवार ने उपस्थित रहकर प्रोजेक्टर पर मोदी द्वारा बताई गई बातों को ध्यान पूर्वक सुना तथा उस पर अमल करने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में भाजपा नेता लक्ष्मीकांत वाजपेई, कमल दत्त शर्मा, अजय गुप्ता नटराज तथा अन्य वरिष्ठ नेता व कार्यकर्ता उपस्थित रहे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज मन की बात कार्यक्रम के माध्यम से एक बार फिर से देशवासियों को संबोधित किया। चीतों को लेकर अहम जानकारी दी तथा 28 सितंबर से चंडीगढ़ हवाई अड्डे का नाम अब शहीद भगत सिंह के नाम पर होने की घोषणा की। पॉलिथीन बंद करने के लिए कहा, शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य के लिए योग को महत्वपूर्ण बताया, साइन लैंग्वेज की परेशानी को दूर किया, चीतों के नामकरण के लिए प्रतियोगिता के आयोजन की घोषणा की, साथ ही जो इस प्रतियोगिता को जीतेगा उसे चीतों को देखने का पहला अवसर मिलने की घोषणा की। मोदी ने बताया कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय ने अपने जीवन में विश्व की बड़ी उथल-पुथल को देखा था। वह विचारधाराओं के संघर्षों के साक्षी बने थे। अतः हमें उनके विचारों का सम्मान व अनुसरण करना चाहिए। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्रबंधन समिति के अध्यक्ष अनिल कुमार जैन ने सभी अतिथि गण का आभार व्यक्त किया।

No comments:

Post a Comment

प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।

मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...