रेलवे क्रासिंग पर दलदल में फंसे रहे जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक।
कंचौसी/कानपुर देहात (संवाददाता विपिन गुप्ता) 22 सितंबर (CY न्यूज) सांसद अकबरपुर देवेन्द्र सिंह (भोले) द्वारा आगामी 25 सितम्बर को आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने केंद्रीय मंत्री नितिन जयराम गडकरी और नवनियुक्त भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी कंचौसी आ रहे हैं। इसी को देखते हुए हेलीपैड, कार्यक्रम स्थल और कानपुर देहात-औरैया बॉर्डर का स्थलीय निरीक्षण करने पहुंचे। रेलवे क्रासिंग से निकलते समय दलदल में तब्दील औरैया-रसूलाबाद मुख्य मार्ग पर फंस गए और नहर पुल पर लगे जाम में पुलिस अधीक्षक औरैया और जिलाधिकारी जाम में लगभग दस मिनट तक फंसे रहे। मार्ग को दुरस्त करने के लिए अकबरपुर सांसद ने रेलवे क्रासिंग मार्ग और रेलवे स्टेशन रोड के लिए एन.ओ.सी के लिए डी.आर.एम प्रयागराज से फोन पर बात की। सांसद देवेंद्र सिंह (भोले) ने बताया है कि डी.आर.एम प्रयागराज ने दो दिनों के भीतर पी.डब्ल्यू.डी विभाग को उपलब्ध करा दी जाएगी। जिलाधिकारी प्रकाशचंद्र श्रीवास्तव और पुलिस अधीक्षक चारु निगम ने कार्यक्रम स्थल का स्थलीय का निरीक्षण किया। इस मौके पर जिलाधिकारी कानपुर देहात नेहा जैन, पुलिस अधीक्षक कानपुर देहात सुनीति, औरैया एस.एस.पी शिष्यपाल सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष कानपुर देहात प्रतिनिधि राजू सिंह, पी.डब्ल्यू.डी अधिशाषी अभियंता औरैया अभिषेक यादव, सी.ओ सदर औरैया सुरेंद्र नाथ यादव, सी.ओ डेरापुर, एस ओ शशि भूषण मिश्रा दिबियापुर, एस.ओ मंगलपुर, दोनों कंचौसी चौकी इंचार्ज अविनाश चंद्र, जितेन्द्र तिवारी एवं अन्य अधिकारी पुलिस बल के साथ मौजूद रहे।

No comments:
Post a Comment