कंचौसी/कानपुर देहात (संवाददाता विपिन गुप्ता) 22 सितंबर (CY न्यूज) कंचौसी रेलवे क्रासिंग के पास औरेया-लहरापुर, रसूलाबाद मुख्य मार्ग पर पीडब्ल्यूडी निर्माण खंड दिबियापुर जनपद औरैया द्वारा मंगलवार को गढ्ढे भरने के लिए डाली गई। वही मिट्टी पर उसी रात हुई जोरदार बारिश से मिट्टी दलदल बन गयी जिसमे ट्रक, डम्पर व छोटे वाहन फंसने से कल पूरी रात से कई किलोमीटर दोनों तरफ लम्बा जाम लगा रहा। जो कि पुलिस के खुलाने के बाद भी रात से फिर जाम लग गया। जिससे हर कोई परेशान रहा साथ ही अकबरपुर सासंद के यहां केन्द्रीय मंत्री नितिन जयराम गडकरी व नवनियुक्त भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी के साथ आदि नेताओं का कार्यक्रम नजदीक आने से पहले रास्ता ठीक हो इस जल्दी में जनपद औरैया के पी.डब्ल्यू.डी अधिशाषी अभियंता अभिषेक यादव निर्माण खंड दिबियापुर के एई धरम पाल, जेई राजेंद्र अग्निहोत्री, जेई अवध नारायण, जेई अंकित कुरैशी आदि मौके पर पहुंच गढ्ढों से जे.सी.बी मशीन लगाकर गीली मिट्टी हटा कर ईट के अध्धे डालकर रास्ते को आने-जाने लायक बनाया। तब कहीं जाकर सुबह से खड़े सैकड़ों वाहनों को दो बजे के बाद दोनों तरफ निकाला जा सका। अधिशाषी अभियंता अभिषेक यादव ने बताया है कि वह एक किलोमीटर प्लास्टिक सिटी मार्ग पर गहरे गड्ढे देख कर आये हैं। जिस पर पैदल चलना तक मुश्किल है। उन्हें जे.सी.बी मशीन से आस-पास की गिट्टी खोदकर दो दिन में बराबर कर निकलने योग बनाया जायेगा। इसके बाद नगर की पोस्ट आफिस स्टेशन रोड पर बनी आर.सी.सी रोड का निरीक्षण कर ठेकेदार सुनील व विभागीय अधिकारियों को शीघ्र सड़क के दोनों तरफ नाली बनाने के आदेश दिए। उन्होंने कंचौसी घसा का पुरवा बदहाल मार्ग को शीघ्र नया बनाने का भरोसा लोगों को दिया जिसका प्रस्ताव शासन को भेजा गया है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।
मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...
-
मदद के लिए आगे आये राष्ट्रीय हनुमान दल मेरठ। मेरठ 25 अगस्त (CY न्यूज) 16 अगस्त को मेरठ कंकरखेडा न्यू गोविंदपुरी से 14 साल की बच्ची का अपहरण...
-
मेरठ 10 अगस्त (CY न्यूज) राष्ट्रीय हनुमान दल, इनरवील क्लब शान, गोल्डन मीट ने हर घर तिरंगा घर घर तिरंगा (75वे आजादी का अमृत महोत्व) कार्य कम्...
-
मेरठ 25 अगस्त (CY न्यूज) सरूरपुर पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक आयशर डी.सी.एम में लदी 8 भैंसों समेत एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने...

No comments:
Post a Comment