मेरठ 20 सितंबर (CY न्यूज) माल रोड स्थित गांधी बाग में प्रेमी युगल से वसूली कर रहे युवक ने एंट्री गेट पर तैनात दो गार्डो को चाकू मार दिया। गार्डों की लहूलुहान हालत देख अन्य स्टाफ उन्हें बचाने के लिए दौड़े। स्टाफ ने किसी तरह आरोपित को गार्ड रूम में बंद कर घायलों को बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी। घायल युवकों का जसवंत राय अस्पताल में उपचार चल रहा है। सदर बाजार थाना क्षेत्र के गांधी बाग में एंट्री का ठेका पवन कुमार के पास है। उन्होंने पार्किंग और एंट्री की पर्ची देने के लिए सरधना रोड स्थित पोहल्ली निवासी विकास कुमार और पोस्ट आफिस निवासी सुरेंद्र उर्फ गोलू को नौकरी पर रखा है। दोनों युवक प्रतिदिन की तरह एंट्री गेट पर पर्ची काट रहे थे। तभी उन्हें एक प्रेमी युगल ने बताया कि दीवार कूदकर पार्क में आया युवक सभी को परेशान कर रहा है, उसके हाथ में चाकू है और वीडियो व फोटो वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल कर रहा है। विकास और गोलू युवक को पकड़कर गार्ड रूम में लेकर आ गए। उसी समय आरोपित ने अंटी से चाकू निकालकर दोनों युवकों पर हमला कर दिया। हमले में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें आनन-फानन में जसवंत राय अस्पताल में भर्ती कराया गया। चिकित्सकों के मुताबिक घायल विकास की हालत गंभीर बनी हुई है। एस.पी सिटी पीयूष सिंह ने बताया कि आरोपित की पहचान शास्त्रीनगर के रहने वाले साजिद के रूप में हुई है। गांधीबाग के स्टाफ से बातचीत करने पर उन्होंने बताया कि युवक दीवार कूदकर गांधी बाग में आया था। अभी आरोपित से पूछताछ चल रही है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।
मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...
-
मदद के लिए आगे आये राष्ट्रीय हनुमान दल मेरठ। मेरठ 25 अगस्त (CY न्यूज) 16 अगस्त को मेरठ कंकरखेडा न्यू गोविंदपुरी से 14 साल की बच्ची का अपहरण...
-
मेरठ 10 अगस्त (CY न्यूज) राष्ट्रीय हनुमान दल, इनरवील क्लब शान, गोल्डन मीट ने हर घर तिरंगा घर घर तिरंगा (75वे आजादी का अमृत महोत्व) कार्य कम्...
-
मेरठ 31 अगस्त (CY न्यूज) झारखंड राज्य के दुमका जिले में जरुआडीह मोहल्ला निवासी अंकिता को पास ही के रहने वाले शाहरुख ने 22 अगस्त की शाम फोन प...

No comments:
Post a Comment