Sunday, 25 September 2022

पर्यावरण एवं स्वच्छता क्लब द्वारा पित्र अमावस्या के अवसर पर लगाए पौधे।

मेरठ 24 सितंबर (CY न्यूज) पर्यावरण एवं स्वच्छता क्लब द्वारा मेरठ कॉलेज कैंपस में पित्र अमावस्या के अवसर पर नीम, पीपल व वट के पौधे लगाए गए। क्लब निदेशक आयुष गोयल पीयूष गोयल ने बताया नीम, पीपल व वट के वृक्षों को त्रिवेणी कहा जाता है। पितृपक्ष में त्रिवेणी लगाने से पित्र दोष दूर होता है पितरों की आत्मा को शांति मिलती है। पितृपक्ष में त्रिवेणी लगाने का विशेष धार्मिक महत्व है।  समाजसेवी विपुल सिंघल ने कहा नीम पीपल और वट वृक्ष 24 घंटे ऑक्सीजन देते हैं। इस मौके पर आयुष गोयल, पीयूष गोयल, विपुल सिंघल, आर.के गोयल आदि उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।

मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...