शामली 22 सितंबर (CY न्यूज) शामली में चौसाना चौकी की हवालात से तीन बदमाश फरार हो गए। वहीं चौसाना चौकी के होमगार्ड की संदिग्ध भूमिका मानते हुए उसे हिरासत में ले लिया गया है। बताया गया कि लूट की योजना बनाने के आरोप में पकडे गए दो आरोपियों सहित तीन बदमाश चौसाना पुलिस की कस्टडी से लॉकअप बंद किए गए थे। जहां से तीनों बदमाश लॉकअप तोड़कर व हथकड़ी खोलकर फरार हो गए। जानकारी के अनुसार चौकी पर सुरक्षा में तैनात मुंशी सो रहा था। इसी दौरान बदमाश मौके का फायदा उठाकर लॉकअप का ताला तोड़ने के बाद हथकड़ी तोड़कर फरार हो गए। सूचना पर ए.एस.पी व सी.ओ फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और जानकारी ली। पुलिस ने रात्रि के समय डयूटी पर तैनात होमगार्ड को हिरासत में ले लिया है। दरअसल, चौसाना पुलिस चौकी पर बुधवार को लूट की योजना बनाने के आरेाप में एक आरोपी पकड़ा गया था, जिसमें उसके दो साथी आरोपी गुफरान व रहीस भी शामिल थे। पुलिस ने तीनों को लॉकअप में बंद कर दिया था। गुरुवार अलसुबह तीनों आरोपी लॉकअप का ताला तोड़कर व चाबी से हथकड़ी खोलकर फरार हो गए। बताया गया कि घटना के दौरान मुंशी योगेंद्र सो रहा था, जबकि होमगार्ड ड्यूटी से नदारद था। मुजरिमों के फरार होने की सूचना मिलते ही पुलिस सतर्क हुई और फरार आरोपियों की तलाश शुरू की गई। सूचना पर ए.एस.पी ओ.पी सिंह व सी.ओ कैराना मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली। पुलिस ने रात्रि में डयूटी पर तैनात होमगार्ड संजय को हिरासत में लिया। पुलिस होमगार्ड से पूछताछ कर रही है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।
मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...
-
मदद के लिए आगे आये राष्ट्रीय हनुमान दल मेरठ। मेरठ 25 अगस्त (CY न्यूज) 16 अगस्त को मेरठ कंकरखेडा न्यू गोविंदपुरी से 14 साल की बच्ची का अपहरण...
-
मेरठ 10 अगस्त (CY न्यूज) राष्ट्रीय हनुमान दल, इनरवील क्लब शान, गोल्डन मीट ने हर घर तिरंगा घर घर तिरंगा (75वे आजादी का अमृत महोत्व) कार्य कम्...
-
मेरठ 25 अगस्त (CY न्यूज) सरूरपुर पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक आयशर डी.सी.एम में लदी 8 भैंसों समेत एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने...

No comments:
Post a Comment