14 आरोपियों पर मुकदमा दर्ज।
हापुड़ 13 अक्टूबर (CY न्यूज) फर्जी दस्तावेजों को तैयार कर 150 करोड़ रूपये मुल्य की सरकारी भूमि की बिक्री के मामले मण्डलायुक्त के निर्देश पर भूमाफियाओं के खिलाफ कडी कार्यवाही की गयी है। प्रकरण की निश्पक्ष जांच को डीएम मेधा रूपम ने धौलाना तहसील एसडीएम सुनीता सिंह को तत्काल प्रभाव से हटा दिया है। तहसीलदार ने बैनामा लेखक सहित भूमि को बंजर दिखाकर 4 बार खरीद बिक्री करने वाले 14 आरोपित के खिलाफ मुकदमा पुलिस में दर्ज हुआ है। सरकारी दस्तावेजो में छेडछाड के मामले में तहसील व प्रशासन की मिली भगत की बू आने पर सम्बन्धित रिपोर्ट डीएम द्वारा शासन को गोपनीय जांच कराकर भेज दी गयी है। धौलाना की नवनियुक्त एसडीएम विवेक यादव ने गरूवार को बताया कि उक्त 2.478 हैक्टेयर भूमि पर शीघ्र सरकारी कब्जा लिया जायेगा। दोषी पाये जाने वाले सरकारी अधिकारी बकशे नहीं जायेगे। बतादें डीएम के निर्दश पर फर्जी बैनामो से सम्बन्धित चार शिकायत प्रकरण पर जांच करायी गयी थी। जिसमें लेखपाल केवल शर्मा ने पाया कि राजस्व अभिलेखागार में फर्जी तरीके से मिलीभगत कर.आर 06 में अमलदरामद कर पत्रावली बनायी गयी है। 7 जौलाई को ग्राम देहरा में फर्जी बैनामा कराने के मामले में 4 के खिलाफ एफ.आई.आर दर्ज हुयी थी। जिसमें विक्रेता इरफान ने न्यायालय में समर्पण किया था। पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ कि दो वकीलो के माध्यम से कागजात में हेरफेर किया गया है। जिसके बाद तहसील अभिलेखो में रजिस्ट्रो की जांच हुयी। कुछ प्रविष्टियो में संदिग्धता पाये जाने पर प्रशासन ने ब्यौरा तलब किया। जिसमंे रकबा खसरा संख्या 1071 में गडबडी पायी गयी तो रकबा संख्या 1055, 1055/2, 1055/5 में भी खामियां मिली। उक्त चारो मामलो में ग्राम समाज के भूमि लेनदेन के दोषी ईष्ट दिल्ली पुष्पांजली एन्क्लेव निवासी कुलदीप , उत्तरी दिल्ली के तुषार गुप्ता व प्रदीप कुमार, कडकडडूमा में कम्पनी मैनेजर इकजोत चौहान व धौलाना के असगर, मनोज, राहुल, धर्मवती, राजबहादुर, रहीसुद्दीन, बाबू, धर्मवीर, कन्दौला के कुशल व सुनील के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत हुआ है। शासन के निर्देश मिलने पर आरेापितो के साथ मिलीभगत के संलिप्त अधिकारी व कर्मचारियो पर भी कार्यवाही होगी।
No comments:
Post a Comment