कंटेनर से टकराई बी.एम.डब्लू, चार की मौत।
सुलतानपुर 14 अक्टूबर (CY न्यूज) पूर्वांचल एक्सप्रेस पर तेज रफ्तार कार और ट्रक की भीषण टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में कार सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना हलियापुर थाने के उसी स्थान पर हुई, जहां बीते दिनों सड़क धसने के कारण बड़ा गड्ढा बन गया था। इसके कारण ट्रैफिक डायवर्जन किया गया था। पुलिस और यू.पी.डा की टीम मौके पर पहुंच गई है। कार पर यू.के 01 सी 0009 नंबर अंकित है, जो कि सुलतानपुर की तरफ से जा रही थी। लखनऊ की तरफ से उसी रोड पर आ रहे ट्रक ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार का इंजन और चारों लोग दूर जा गिरे। भिड़ंत इतनी तेज थी कि बी.एम.डब्लू कार का अगला हिस्सा कंटेनर के नीचे आ गया। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर डीएम भी पहुंचे हैं। चारों युवक बिहार से दिल्ली जा रहे थे।
मरने वालों में तीन की हुई पहचान:
डीएम रवीश गुप्ता व एसपी सोमेन बर्मा भी मौके पर पहुंच गए हैं। उन्होंने एस डीएम दुर्घटना के बारे में जानकारी लेते हुए आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए। हादसे में आनंद प्रकाश 35 वर्ष निवासी बिहार, अखिलेश सिंह 35 वर्ष निवासी औरंगाबाद बिहार, दीपक कुमार 37 वर्ष निवासी औरंगाबाद, बिहार की मौत हुई है, जबकि एक मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है। बी.एम.डब्लू कार अल्मोड़ा की है। वहीं कंटेनर मुरादाबाद निवासी कयूम पुत्र अयूब का है। हादसे का कारण एक साइड की रोड बंद होना बताया जा रहा है। पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर एक रोड पर काम चल रहा है। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि कार की स्पीड करीब 150 किलोमीटर थी। कंटेनर की स्पीड भी तेज थी।

No comments:
Post a Comment