मेरठ 09 अक्टूबर (CY न्यूज) कोविड महामारी के कारण लगे लॉकडाउन के दौर में बच्चों को ‘ऑन एयर क्लासेज’ कार्यक्रम के माध्यम से शिक्षित करने वाले रेडियो आई.आई.एम.टी 90.4 एफ.एम को सी.आई.टी और एन.सी.ई.आर.टी द्वारा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया है। कोरोना महामारी के शुरूआती दौर में जब सरकार के आदेश पर तमाम स्कूल बंद कर दिए गए थे और बच्चे अपने घरों में ही कैद होकर रह गए थे। उस दौरान मेरठ के प्रथम सामुदायिक रेडियो आई.आई.एम टी 90.4 एफ.एम ने ‘ऑन एयर क्लासेज’ के नाम से प्रोग्राम की शुरूआत की। जिसमे एन.सी.ई.आर.टी के द्वारा भेजी गई तकरीबन 150 ऑडियो रिकॉर्डिंग प्रोग्राम के माध्यम से रेडियो पर प्रसारित कि गईं जिसमे कक्षा 1 से लेकर कक्षा 8 तक के बच्चों के लिए विभिन्न विषयों पर शैक्षिक सामग्री थी। कोविड़ और लॉकडाउन के उस दौर में रेडियो आई.आई.एम.टी के आरजेस ने तमाम संघर्ष और कठिनाइयों का सामना करते हुए एन.सी.ई.आर.टी द्वारा भेजी ऑडियों को लगातार रेडियो पर प्रोग्राम बना कर चलाया ताकि बच्चो की पढ़ाई का नुकसान ना हो और उन्हें कुछ न कुछ सीखने को भी मिलता ही रहे। रेडियो आई.आई.एम.टी 90.4 एफ.एम के इसी शानदार प्रयास के लिए उनको सी.आई.टी और एन.सी.ई.आर.टी द्वारा सर्टिफिकेट के माध्यम से सम्मानित किया गया है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।
मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...
-
मदद के लिए आगे आये राष्ट्रीय हनुमान दल मेरठ। मेरठ 25 अगस्त (CY न्यूज) 16 अगस्त को मेरठ कंकरखेडा न्यू गोविंदपुरी से 14 साल की बच्ची का अपहरण...
-
मेरठ 10 अगस्त (CY न्यूज) राष्ट्रीय हनुमान दल, इनरवील क्लब शान, गोल्डन मीट ने हर घर तिरंगा घर घर तिरंगा (75वे आजादी का अमृत महोत्व) कार्य कम्...
-
मेरठ 25 अगस्त (CY न्यूज) सरूरपुर पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक आयशर डी.सी.एम में लदी 8 भैंसों समेत एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने...

No comments:
Post a Comment