हापुड़ 30 सितंबर (CY न्यूज) रूद्रा इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी नानपुर हापुड़ में बी.एस सी गृहविज्ञान द्वारा हैप्पी नवरात्रि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ संस्थान के प्राचार्य डा.गंगा दास सिंह, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रानी राजवंश कोर खालसा इण्टर कॉलेज से ललित प्रकाश प्रवक्ता कृषि ने संयुक्त रूप से माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष ने द्वीप प्रजवल्लित करके किया। कार्यक्रम में बी.एस.सी गृहविज्ञान छात्राओं शिवानी, निशा, अंशु, काजल ने डांडिया नृत्य की प्रस्तुति दी। छात्राओं की प्रस्तुति की सभी ने प्रसंशा की। इस अवसर पर प्राचार्य डा.गंगादास सिंह ने छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि माँ दुर्गे की उपासना से मनुष्य को शक्ति, सामर्थ्य, सहनशीलता, त्याग व धैर्य जैसे गुणों की प्राप्ति होती है। नवरात्रि पर्व हमारी सनातन संस्कृति की मूल आत्मा है। कार्यक्रम का कुशल संचालन बी.एस.सी गृहविज्ञान की विभागाध्यक्षा मोनिका शर्मा ने किया। इस अवसर पर संस्थान के निदेशक डा.पवन तोमर, आर.आई.टी कॉलेज ऑफ़ फार्मेसी के प्रधानाचार्य डा.ज़फर वसी शैंकी त्यागी, विकास मोहन, दीपक गुप्ता, शुभम भाटी, हरेंद्र सिंह, रिंकेश कुमार, मिथुन कुमार, कुमार राणा, विवेक स्वामी, निखिल गुप्ता, सरफ़राज़ आलम, अक्षय कुमार, रोहित कुमार, मुकेश कुमार, कविता रानी, रूचि शर्मा, ममता, पूनम तेवतिया, शगुन, इरम राजपूत, बबीता, लावांशी, करीना एवं अन्य सभी अध्यापक अध्यापिका उपस्थित रहे।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।
मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...

-
मेरठ 25 अगस्त (CY न्यूज) सरूरपुर पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक आयशर डी.सी.एम में लदी 8 भैंसों समेत एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने...
-
मेरठ 10 अगस्त (CY न्यूज) राष्ट्रीय हनुमान दल, इनरवील क्लब शान, गोल्डन मीट ने हर घर तिरंगा घर घर तिरंगा (75वे आजादी का अमृत महोत्व) कार्य कम्...
-
मदद के लिए आगे आये राष्ट्रीय हनुमान दल मेरठ। मेरठ 25 अगस्त (CY न्यूज) 16 अगस्त को मेरठ कंकरखेडा न्यू गोविंदपुरी से 14 साल की बच्ची का अपहरण...
No comments:
Post a Comment