Friday, 14 October 2022

डीएम से की भैंस का मीट बिक्री कराने की मांग।

 

मेरठ 13 अक्टूबर (CY न्यूज) मवाना नगर पालिका के सभासद दीन मोहम्मद ने बताया, कस्बे में आजादी से पहले एवं बाद में हमेशा से भैंस के मीट की बिक्री होती रही है। वहां पर कटान का काम करने वाले व्यक्तियों ने नगर पालिका परिषद व खादय सुरक्षा विभाग से मीट का व्यवसाय करने वाले दुकानदार व काटने वालों ने अपने लाईसेंस आदि भी बनवा रखे हैं, लेकिन अब पिछले लगभग डेढ़ माह से मवाना नगर में भैंस के मीट की बिक्री नहीं होने से मीट बेचने वाले लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उनके सामने रोजी-रोटी का संकट पैदा हो गया है। बताया, मवाना नगर में भैंस का मीट खाने वाले अल्पसंख्ययक वर्ग के लोग भारी तादाद में निवास करते है, इसके अलावा शादी-विवाह में जब अल्पसंख्यक समुदाय के होते है, तो उन्हें भी भैस काटने की अनुमित नहीं दी जाती है। जिसके कारण शादी विवाह में भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मांग की कि मवाना कस्बे में भैस के मीट की बिक्री पुन: कराने के आदेश पारित किए जाए। इस मौके पर नायब शहर काजी जैनुर राशिद्दीन, भाजपा नेता काजी शादाब, फैयाज अहमद, इकरामुद्दीन, वाजिद, ताज मोहम्मद, अजहर, शाहआलम आदि सभासदगण मौजूद रहें।

No comments:

Post a Comment

प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।

मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...