मेरठ 13 अक्टूबर (CY न्यूज) आगामी त्योहारों को सकुशल संपन्न कराए जाने, अपराध नियंत्रण एवं सुरक्षा-व्यवस्था के दृष्टिगत अपर पुलिस महानिदेशक मेरठ जोन राजीव सभरवाल, पुलिस महानिरीक्षक मेरठ परिक्षेत्र प्रवीण कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवान द्वारा मय पुलिस बल के नगर क्षेत्र के महत्वपूर्ण स्थानों पर पैदल गश्त की गयी। इस दौरान उनहोंने संबंधित अधिकारी/कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
पुलिस ने वाहनों के पीछे लगाए रिफ्लेक्टिव टेप:
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार ट्रैक्टर-ट्रॉली, बैलगाड़ी, रिक्शा आदि वाहनों में पीछे की तरफ लाइट न होने के कारण रात्रि के समय दुर्घटना होती रहती हैं। इन सभी दुर्घटनाओं को कम करने के लिए गुरुवार को ऐसे सभी वाहनों पर रिफ्लेक्टिव टेप लगाए जाने का अभियान चलाया गया। सभी वाहन चालकों को दुर्घटनाओं से बचने के लिए जागरूक किया गया कि बिना रिफ्लेक्टिव टेप के वाहनों को न चलाएं।

No comments:
Post a Comment