Saturday, 1 October 2022

रामलीला में हुआ पंचवटी लीला, सूपनखां नाक छेदन, खरदूषण वध, रावण द्वारा शिव पूजन तथा सीता हरण की लीला का मंचन।


मेरठ 30 सितंबर (CY न्यूज) श्री सनातन धर्म रक्षिणी सभा पंजीकृत मेरठ शहर के तत्वधान में श्री रामलीला कमेटी पंजीकृत मेरठ शहर द्वारा बुढ़ाना गेट स्थित जिमखाना मैदान में रामलीला का मंचन किया गया। लीला मंचन का उद्घाटन दीपिका गुप्ता सदस्य कार्यकारिणी नगर निगम व पति अमित गुप्ता मूर्ति वाले द्वारा किया गया। प्रसाद सेवा  योगेश अग्रवाल शकुन ज्वेलर्स नील गली वालो के द्वारा की गयी। सभी उपस्थित पदाधिकारी सदस्य द्वारा पूजा अर्चना कर लीला मंचन प्रारंभ किया गया। पंचवटी लीला, सूपनखां नाक छेदन, खरदूषण वध, रावण द्वारा शिव पूजन तथा सीता हरण की लीला का मंचन किया गया। कार्यक्रम में संस्था अध्यक्ष मनोज गुप्ता राधा गोविंद मंडप, मनोज अग्रवाल, योगेंद्र अग्रवाल, राकेश शर्मा संचालक, पंकज गोयल पार्षद, विपुल सिंघल, राकेश गर्ग, अजित शर्मा, उमा शंकर पाल, विपिन मित्तल, उत्सव शर्मा, अजय गोयल अनन्या, प्रदीप अग्रवाल, मनोज जिंदल, दीपक गोयल, संदीप गोयल रेवड़ी, सचिन गोयल, रंजन सिंघल, संदीप पाराशर, हर्षित गुप्ता, दीपक सिंघल, अपार मेहरा, अनिल गोल्डी, सुशील गर्ग, सुरेश गोयल ,संजय, मयूर अग्रवाल सहित भारी संख्या में भक्तगण मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।

मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...