छात्रावास संचालक और वार्डन गिरफ्तार।
कानपुर 30 सितंबर (CY न्यूज) रावतपुर के बालिका छात्रावास में सफाई कर्मचारी द्वारा छात्राओं का अश्लील वीडियो बनाए जाने के मामले में पुलिस ने छात्रावास संचालक समेत वार्डन के खिलाफ देर रात रिपोर्ट दर्ज कर ली। जिसके बाद पुलिस छात्रावास संचालक कर उससे पूछताछ कर रही है, जबकि रिपोर्ट दर्ज होने की जानकारी मिलते ही वार्डन फरार हो गई। जिसकी तलाश में पुलिस की दो टीमों ने उसे नमकी फैक्ट्री चौराहे से गिरफ्तार कर लिया है। रावतपुर के तुलसी नगर में एक पुलिस अधिकारी की नेम प्लेट लगे तीन मंजिला मकान में मनोज पांडे बालिका छात्रावास संचालित करते हैं। गुरुवार को छात्रावास में बने स्नान गृह में एक छात्रा नहाने के लिए गई थी। तभी छात्रावास में काम करने वाला सफाई कर्मचारी ऋषि स्नान गृह में लगे नीचे से टूटे दरवाजे से उसका वीडियो बनाने लगा। जिसे देख छात्रा के शोर मचाने पर वहां पहुंची कई छात्राओं ने ऋषि को पकड़ उसका मोबाइल छीन लिया था। मौके पर पहुंची पुलिस आरोपी को पकड़कर थाने ले आई। वहीं रावतपुर थाने पहुंची छात्राओं ने छात्रावास की वार्डन सीमा पाल व संचालक मनोज पांडे पर भविष्य खराब हो जाने की बात कह कर उन्हें धमकाने का आरोप लगाया था। इस मामले में पुलिस ने छात्रावास संचालक व वार्डन के खिलाफ आपराधिक साजिश रचने की धारा में रिपोर्ट दर्ज कर छात्रावास संचालक मनोज पांडे व वार्डन सीमा पाल को गिरफ्तार कर लिया है। कल्याणपुर ए.सी.पी दिनेश कुमार शुक्ला ने बताया कि आरोपित ऋषि समेत छात्रावास संचालक व वार्डन के खिलाफ के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
No comments:
Post a Comment