मेरठ 13 अक्टूबर (CY न्यूज) करन पब्लिक स्कूल में चल रहे अरुण शुक्ला मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के जूनियर वर्ग में करन पब्लिक स्कूल ने फाइनल में प्रवेश कर लिया है। गुरुवार को खेले गए मैच में उसने राधा गोविंद स्कूल को 8 विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। राधा गोविन्द ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकटों के नुकसान पर 155 रनों को स्कोर खड़ा किया। राधा गोविंद की ओर से निशू ने 48 यश वे 40 रन बनाए। करन की ओर से ओसामा ने तीन, रजित ने दो विकेट प्राप्त किए। जीत के इरादे से मैदान में उतरी करन पब्लिक स्कूल की टीम ने 17.1 ओवर में दो विकेटों के नुकसान पर जीत का टारगेट पूरा कर लिया। अरमान ने 66, तुषार ने 50 रन बनाए। इससे पूर्व गोल्डी वर्मा ने दोनो टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। आयोजन सचिव अतहर अली ने बताया कल दूसरा सेमीफाइनल खेला जाएगा।

No comments:
Post a Comment