मेरठ 13 अक्टूबर (CY न्यूज) थाना सदर बाजार क्षेत्र के जीरो माइल स्थित प्रेम निवास के पास फलों का ठेला लगाने वाले आठ-दस युवकों ने रैपिड रेल कार्य में काम करने वाले मार्शलों पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। शोर सुनकर मार्शल के अन्य साथी आ गए। दोनों पक्षों में मारपीट होते देख चौराहे पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह बीच बचाव कराया। इसी वजह से करीब सवा घंटे तक जीरो माइल से लेकर लालकुर्ती व बेगमपुल तक ट्रैफिक बाधित रहा। पुलिस को कहना है अभी तहरीर नहीं दी गयी है। तरहरीर देने के बाद कार्रवाई की जाएगी। सदर बाजार थाना क्षेत्र के जीरो माइल स्थित प्रेम निवास के पास रैपिड रेल के भूमिगत स्टेशन का निर्माण कार्य चल रहा है। ट्रैफिक पुलिस ने जाम से निजात दिलाने के लिए सोफिया चौराहे पर बैरिकेडिंग लगाकर रूट डायवर्ट कर रखा है। लेकिन कुछ ठेले वाले व आटो चालक जबरन चौराहे पर खड़े रहते है। जिस वजह से जाम की स्थिति बनी रहती है। रैपिड रेल में कार्य कर रही कंपनी के इंचार्ज सोनू ठाकुर ने बताया कि सोफीपुर का रहने वाले कुशल मनी और लावड़ का रहने वाला शिवम गेट नंबर एक पर ड्यूटी कर रहे थे। तभी कंकरीट से भरा कैंटर को गेट के अंदर जाना था। सुरक्षा के मद्देनजर मार्शल ने ठेले वालों को दूसरी तरफ भेजने के लिए कहा जिस वजह से उनमे कहासुनी हो गई। आरोप है कि कुछ देर बाद ठेले वाले ने अपने साथियों संग मिलकर कुशल और शिवम पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। झगड़े में दोनों मार्शल घायल हो गए। जिन्हें आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया। झगड़े की वजह से चंद मिनटों में लालकुर्ती जीरो माइल बेगमपुल समेत रूडकी रोड पर जाम लग गया। एस.पी सिटी पीयूष सिंह का कहना है कि झगड़े की सूचना पी.आर.वी टीम पहुंची थी। लेकिन मार्शल की और से तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर मारपीट करने वालों की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।
मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...
-
मदद के लिए आगे आये राष्ट्रीय हनुमान दल मेरठ। मेरठ 25 अगस्त (CY न्यूज) 16 अगस्त को मेरठ कंकरखेडा न्यू गोविंदपुरी से 14 साल की बच्ची का अपहरण...
-
मेरठ 10 अगस्त (CY न्यूज) राष्ट्रीय हनुमान दल, इनरवील क्लब शान, गोल्डन मीट ने हर घर तिरंगा घर घर तिरंगा (75वे आजादी का अमृत महोत्व) कार्य कम्...
-
मेरठ 25 अगस्त (CY न्यूज) सरूरपुर पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक आयशर डी.सी.एम में लदी 8 भैंसों समेत एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने...

No comments:
Post a Comment