Friday, 14 October 2022

विश्व दृष्टि दिवसः आई.आई.एम.टी विश्वविद्यालय में निकाली गयी जागरूकता रैली।

 

मेरठ 13 अक्टूबर (CY न्यूज) विश्व दृष्टि दिवस (वर्ल्ड साइट डे) के अवसर पर आई.आई.एम.टी विश्वविद्यालय के ऑप्टोमेट्री विभाग के छात्रो द्वारा जन जागरण हेतु रैली निकाली गयी। रैली का उद्देश्य लोगों को दृष्टिहीनता से बचने और इससे बचाव के लिये आवश्यकता बातों को लेकर जागरुकता फैलाना था। ‘मिलकर हमने ठाना है।, दृष्टिहीनता दूर भगाना है, आँखो में दीप जलाएंगें, अधेरे को दूर भगाएंगे’ आदि नारे लगाते हुए जागरूकता रैली में शामिल छात्रों ने विश्वविद्यालय के परिसर में भ्रमण करते लोगो को जागरूक किया। इस अवसर पर रजिस्ट्रार डा.वी.पी राकेश, कॉलेज ऑफ एलाइड हेल्थ साइंस के डीन डा.मुकेश कुमार, ऑप्टोमेट्री विभागध्यक्ष तौसीफ खान, शिक्षिका अन्तरिक्षा अग्रवाल, अनुप्राक्षी मलिक, रिकता पाल व मुनीज़ रजा आदि मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।

मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...