Friday, 14 October 2022

सुभारती विश्वविद्यालय में तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिताओं का हुआ शुभारंभ।

 

मेरठ 13 अक्टूबर (CY न्यूज) स्वामी विवेकानन्द सुभारती विश्वविद्यालय में तीन दिवसीय अंतर महाविद्यालय खेल प्रतियोगिताओं का भव्य शुभारंभ हुआ। विश्वविद्यालय के जनरल मोहन सिंह खेल मैदान में कुलपति मेजर जनरल डा.जी.के थपलियाल ने फीता काट कर खेल प्रतियोगिताओं का शुभारंभ किया। कुलपति मेजर जनरल डा.जी.के थपलियाल ने कहा कि खेल एवं व्यायाम की हमारे जीवन में महत्वपूर्ण भूमिका है, इसके माध्यम से हमारा शरीर फिट रहता है। उन्होंने कहा कि विभिन्न खेलों के क्षेत्र में छात्र-छात्राएं अपना करियर भी बना सकते हैं। उन्होंने बताया कि इस प्रकार की प्रतियोगिताओं का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों के अंदर छिपी प्रतिभाओं को निखारकर उन्हें दक्ष बनाना है। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को उज्जवल भविष्य हेतु शुभकामनाएं दी। मुख्य कार्यकारी अधिकारी डा.शल्या राज ने सभी प्रतिभागियों को अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की। उन्होंने सभी का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि खेल से शारीरिक एवं मानसिक विकास होता है, जो हमारे जीवन के लिए बहुत महत्वपूर्ण है और वर्तमान समय में खेलों के क्षेत्र में रोजगार की अपार संभावनाएं हैं। उन्होंने कहा कि सुभारती विश्वविद्यालय इसी उद्देश्य से अपने छात्र छात्राओं को विभिन्न खेलों में दक्ष बनाकर उन्हें देश हित में अपनी योग्यता साबित करने की प्रेरणा दे रहा है। खेल समिति के अध्यक्ष डा. संदीप कुमार ने बताया कि तीन दिवसीय अंतर महाविद्यालय खेल प्रतियोगिताएं विश्वविद्यालय के शारीरिक शिक्षा विभाग एवं खेल समिति के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित की जा रही है। उन्होंने बताया कि वॉलीबॉल, रस्साकशी, फुटबॉल एथलेटिक्स, खो खो, बास्केटबॉल, टेबल टेनिस पुरुष एवं महिला वर्ग आदि खेल प्रतियोगिताओं में विश्वविद्यालय के सभी संकाय एवं विभाग के विद्यार्थी प्रतिभाग कर रहे है। इस अवसर पर विश्वविद्यालय खेल समिति के सचिव डा.प्रवीण कुमार, समन्वयक डा.अतुल तिवारी, लॉ कॉलिज के डीन डा.वैभव गोयल भारतीय, साइंस कॉलिज के डीन डा.महावीर सिंह, डा.प्रदीप राघव, डा.सारिका त्यागी, डा.रीना विश्नोई, ई.मयंकेश्वर, डा.नेहा, डा.दिवेश चौधरी, डा.मंजू अधिकारी, डा.दीपक, डा.विभा लक्ष्मी, डा.संगीता, अरूण, मिस निशा, अंकित आदि सहित खेल समिति के सभी सदस्य एवं विभिन्न संकाय एवं विभाग के सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।

मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...