Monday, 10 October 2022

शादी से पहले प्रेमी के साथ फरार हुई युवती।

धरे रह गये परिजनों के अरमान।

मेरठ 09 अक्टूबर (CY न्यूज) लिसाड़ीगेट थाना क्षेत्र के फतेहउल्लापुर में शादी से एक माह पहले एक युवती संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई। परिजनों ने युवती की तलाश की, लेकिन कोई पता नहीं चला। युवती का मोबाइल स्विच ऑफ आ रहा है। परिजनों ने रिश्तेदार युवक पर ही बहला-फुसलाकर युवती को ले जाने का आरोप लगाया है।फतेहउल्लापुर निवासी युवती की शादी नवंबर के पहले सप्ताह में होनी थी। युवती का पिता कपड़े बेचने का काम करता है। युवती के पिता ने बताया कि बेटी की शादी सरधना में तय की है। घर में शादी की खरीदारी व अन्य तैयारियां चल रही थीं लेकिन अचानक युवती लापता हो गई। 10 दिन पहले ही युवती का रिश्ता तय किया था। लेकिन युवती अपने मौसेरे भाई से शादी करने के लिए दबाव बना रही थी। जहां युवती की मां ने अपनी बहन के बेटे के साथ रिश्ता करने ने मना कर दिया था। युवती के परिजनों ने बताया कि सुबह 6 बजे से युवती गायब हुई। उसके बाद उसका कुछ पता नहीं चला। युवती के परिजन थाने पहुंचकर पुलिस को घटना के बारे में बताया। सी.ओ कोतवाली अरविंद चौरसिया का कहना है कि पूरे मामले में जांच की जा रही है। तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। मामला प्रेम-प्रसंग से जुड़ा है। युवती की तलाश की जा रही है।

No comments:

Post a Comment

प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।

मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...