Saturday, 15 October 2022

बिझाई रेल अंडरपास में भरा पानी, आवागमन ठप्प।

आस-पास गांवों व स्कूलों में आने जाने में हो रही परेशानी, रेलवे प्रशासन बेखबर।

औरैया/कंचौसी (संवाददाता विपिन गुप्ता) 14 अक्टूबर (CY न्यूज) जनपद औरैया के कंचौसी-फफूंद रेलवे स्टेशनों के मध्य औरैया वाया कंचौसी मार्ग से ब्रह्मदेव मंदिर जमौली, कसहा, नहर लिन्क रोड के बीचों-बीच बिझाई सात नंबर रेलवे क्रासिंग के नीचे दो साल पहले डीएफसी द्वारा करोड़ो रूपये खर्च कर बनाए गए अंडपास में पिछले दिनों हुई लगातार बारिश से काफी गहराई तक भरे पानी से छोटे-बड़े वाहनों के साथ-साथ साईकिल, बाइक व पैदल हर किसी का निकलना बंद है। इसमें सबसे अधिक परेशानी दिबियापुर स्कूलों में जाने वाले स्कूली छात्र-छात्राओं एवं जमौली, करौधा, धरमाईपुरवा, हरतौली, कसहा, अमौआहार, सूखमपुर आदि गांव के हजारों लोगों को बाजार स्वास्थ्य केन्द्र रेलवे स्टेशन आदि जगह में आने-जाने में कठनाई का सामना करना पड़ रहा है। ये लोग औरेया व दिबियापुर जाने के लिए दस किलोमीटर ककोर होकर दोनों जगह जाने को मजबूर हैं। गांव के राम औतार, देवीलाल, हरी राम, तेज सिंह, अभय राम राजपूत, हरतौली ग्राम पंचायत प्रधान पिंटू यादव, सूखमपुर ग्राम पंचायत प्रधान सुनील राठौर, रघुनाथ कुशवाहा आदि ने रेल अधिकारियों से अंडरपास में भरे पानी की शीघ्र निकालने की मांग की है।

No comments:

Post a Comment

प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।

मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...